Advertisement

प्रतिबंधित मांस बेचने वाले आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, झड़प में गई बुजुर्ग की गई जान

Jharkhand: खूंटी जिले में प्रतिबंधित मांस बेचने वाले आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. आरोपी के परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ झड़प की. इस दौरान परिवार के बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई.

अपराधी को पकड़ने गई  पुलिस टीम पर हमला. अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला.
aajtak.in
  • तोरपा,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

झारखंड (Jharkhand) के खूंटी जिले (Khunti District) में प्रतिबंधित मांस बेचने वाले के गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस को घेर लिया और धक्का मुक्की चालू कर दी थी. इस झड़प के दौरान आरोपी के परिवार के बुजुर्ग की मौत हो गई. परिवार ने बुजुर्ग की मौत का कारण पुलिस को बताया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई होगी.

Advertisement

मामला तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव का है. गुरुवारा रात को पुलिस की टीम प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने रोड़ो गांव गई हुई था. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने कल्लू के घर की घेराबंदी कर प्रवेश किया.  पुलिस ने परिवार के लोगों से आरोपी के बारे में जानकारी मांगी. 

वह घर जहां मारा पुलिस ने छापा.

जानकारी देने की जगह परिवार के लोग पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसी झड़प के दौरान धक्का लगने से घर का बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर आया और हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई.

इसके बाद झड़ंप की बात पूरे गांव में फैल गई और दूसके ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. घटना की सूचना मिलने पर तोरपा सीओ तोरपा एसडीपीओ, ओमप्रकाश तिवारी खूंटी, एसडीपीओ अमित कुमार, एसडीएम अनिकेत सचान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कर मामला शांत कराया. 

Advertisement

 

आरोपी के परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप

मृतक बुजुर्ग (फाइल फोटो).

 

आरोपी कल्लु के परिवारवालों का आरोपी है कि पुलिस टीम घर के दरवाजे तोड़कर दाखिल हुई थी. हमारे घर के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का दे दिया. जमीन पर गिरने के कारण उनकी हो गई. मांगे जाने पर पुलिस से गिरफ्तारी वारंट भी नहीं दिखाया.

एसपी ने जांच कराने की कही बात

ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में खूंटी एसपी अमन कुमार का कहना है कि टीम छापेमारी करने गयी थी. इसी दौरान घरवालों के साथ नोकझोंक हुई, लेकिन बुजुर्ग की मौत में पुलिस का कोई हाथ नहीं है. बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हुई होगी. हालांकि ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की जाएगी.

(रिपोर्ट - अरविंद सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement