Advertisement

दरभंगा: फरार शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

दरभंगा में पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिस के जवान घायल हो गए. लोगों ने सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. साथ ही हमलावरों ने पुलिस जीप चला रहे चालक को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची सिटी एसपी और अतिरिक्त पुलिस ने बंधक चालक को आजाद कराया. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम पर हमला पुलिस टीम पर हमला
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बिहार के दरभंगा में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. साथ ही एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया था. लोगों ने पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए. हमले की सूचना पर जिला मुख्यालय से भारी संख्या में मौके पर पुलिस भेजकर बंधक पुलिसकर्मी को छुड़ाया. 

Advertisement

मामला कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, फरार चल रहे शराब कारोबारी मुकेश सहनी और रंजीत महतो के घर मंलवार देर रात पुलिस वारंट के साथ गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान अचानक परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

पुलिस जीप चालक को बनाया बंधक

पुलिस कुछ समझ पाती, तब तक लोगों ने लाठी लेकर हमला बोल दिया. साथ ही ईंट और पत्थर बरसाने लगे. हमले पुलिस के जवान के सर भी फूट गया. पुलिस के जवान किसी तरह मौके से जान बचाकर वहां से निकल गए. मगर, पुलिस जीप के चालक को लोगों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. 

सरकारी गाड़ी को भी लोगों ने नुकसान पहुंचाया है. छापेमारी पुलिस टीम में शामिल इलाके के चौकीदार नंद किशोर पासवान ने बताया कि जैसे ही उसने वारंटी का घर दिखाया, लोगों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. चौकीदार नंद किशोर ने बताया इस दौरान उन्हें भी चोटें आई हैं.

Advertisement

बाइक छोड़कर मौके से भागे चौकीदार

परिस्थिति विपरीत देखकर वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर जान बचाकर भाग गया. इसके बाद में घटना की सूचना जिला मुख्यालय को दी गई. लोगों के हमला करने से ऐसा लग रहा था कि मानो लोग पहले से पुलिस पर हमला करने के लिए तैयार बैठे थे.

थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल

मामले में दरभंगा सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया, "कमतौल थाना की पुलिस मोहम्मदपुर गांव में शराब मामले में फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं के साथ पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं."

हमले में शामिल पांच लोग गिरफ्तार- SDPO

अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने आगे बताया, "पुलिस जीप चला रहे चालक को हमलावरों ने बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर सिटी एसपी के साथ वह खुद मौके पर अतिरिक्त पुलिस के साथ पहुंचे. फिर बंधक बने पुलिस चालक को आजाद कराया. साथ ही हमले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. घायल पुलिस को प्राथमिक उपचार कराया गया है. सभी उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement