Advertisement

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के 2 जवानों पर हमला, शक होने पर चेकिंग कर रही थी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (UP Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) की सुरक्षा में लगे दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जवानों ने आरोपी को मंदिर के गेट पर चेकिंग के लिए रोका था. इसी दौरान वह जवानों से भिड़ गया और हमला कर दिया. जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला. (Photo: Aajtak) गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला. (Photo: Aajtak)
गजेंद्र त्रिपाठी/संतोष शर्मा
  • गोरखपुर/लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST
  • आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
  • जवानों को कराया अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (UP Gorakhpur) में मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया. इससे दोनों सिपाही घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुंबई से आया है. मंदिर में चेकिंग के दौरान जवानों ने उसे रोका था. आरोपी युवक गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में मुंबई से लौटा है, उसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है.

Advertisement

रविवार को गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय एक युवक को पीएसी के जवानों ने रोका. तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने पीएसी के एक जवान के पैर में और दूसरे को पीठ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया. अचानक हुए इस हमले के बाद आसपास मौजूद लोग पहुंच गए. अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और हमलावर युवक को पीटना शुरू कर दिया. लोगों की पिटाई से युवक घायल हो गया. दोनों सिपाहियों के साथ हमलावर युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक के पास से बरामद लैपटॉप पैदा कर रहा संदेह

हमलावर युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया जा रहा है. मूलत: गोरखपुर का ही रहने वाला मुर्तजा अब्बासी हाल ही में मुंबई से लौटा है. उसका परिवार गोरखपुर में ही रहता है. शुरुआती पूछताछ में परिवार ने पुलिस के आला अफसरों को मुर्तजा अब्बासी को दिमागी तौर पर परेशान बताया है, लेकिन उसके बैग से बरामद लैपटॉप संदेह पैदा कर रहा है. फिलहाल आरोपी युवक ने पुलिस वालों पर हमला क्यों किया, मंदिर के पास क्यों पहुंचा था, मुंबई से उसका क्या कनेक्शन है, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है. युवक अस्पताल में भर्ती है. लिहाजा पुलिस उसके बयान लेने की हालत में आने का इंतजार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement