Advertisement

ऑटो ड्राइवर ने सर्विस पिस्टल से किया था अर्जुन अवॉर्डी DSP का कत्ल, जालंधर मर्डर केस में बड़ा खुलासा

पंजाब पुलिस ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट दलबीर सिंह मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने और बीच कथित तौर पर बहस हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने पुलिस अधिकारी को उनकी सर्विस पिस्टल से गोली मार दी.

ऑटो ड्राइवर ने किया था सर्विस पिस्टल से अर्जुन अवॉर्डी DSP का कत्ल. ऑटो ड्राइवर ने किया था सर्विस पिस्टल से अर्जुन अवॉर्डी DSP का कत्ल.
कमलजीत संधू
  • पंजाब,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

डिप्टी सुपरिटेंडेंट के मर्डर की गुत्थी को 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. डीएसपी दलबीर सिंह देओल बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में जालंधर में मृत पाया गया था. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर बहस के बाद पुलिस अधिकारी को उनकी सर्विस पिस्टल से गोली मार दी.

Advertisement

पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए कहा, 'पंजाब पुलिस ने दो दिनों में डिप्टी सुपरिटेंडेंट दलबीर सिंह की हत्या गुत्थी को सुलझा लिया है. इस हत्या मामले में आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है.'

उन्होंने बताया कि 'आरोपी को ऑटो रिक्शा चलाते वक्त गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुए है. उनकी आत्मा को शांति मिले! हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार, रिश्तेदारों और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ हैं.'

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हत्या की शुरुआती जांच के दौरान कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक दलबीर सिंह देओल को ऑटो रिक्शा लेते हुए देखा गया था. पुलिस ने ऑटो रिक्शा के नंबर नोट कर उसे ढूंढ़ लिया. इसके बाद नहर के आसपास इलाके में एक्टिव मोबाइल सिग्नल चेक किए. इसके बाद आरोपी की कई मौकों पर संलिप्तता मिली.

Advertisement

'ऑफिसर ने नशे पर आरोपी को सौंप दी थी पिस्टल'

सूत्रों के अनुसार, कपूरथला चौक पर एक अवैध शराब की दुकान पर डीएसपी दलबीर सिंह ने ऑटो चालक से मुलाकात की और उसके साथ शराब पी. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को अपनी पिस्तौल सौंप दी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई और आरोपी विजय कुमार ने पुलिस अधिकारी को उनकी ही सर्विस पिस्टल से सिर पर गोली मार दी.

ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी ने दी सूचना

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे तो उन्हें नहर के पास देओल का शव दिखा था. इसके बाद उन्होंने अपने अन्य कर्मियों को कॉल पर इसकी जानकारी दी. वहीं, दलबीर सिंह के भाई रणजीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने उन्हें रहस्यमय परिस्थितियों में सिर पर चोट के साथ उनके भाई का शव मिलने की सूचना दी थी.

बता दें कि 54 वर्षीय दलबीर में एक एथलीट भी थे जो पंजाब सशस्त्र पुलिस के उप अधीक्षक थे और संगरूर में तैनात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement