Advertisement

दिल्ली के द्वारका इलाके में ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या, वारदात से इलाके में फैली दहशत

दिल्ली के द्वारका इलाके में ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या. (Representational image) ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या. (Representational image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक की हत्या संभवतः ऑटो में ही मौजूद दो लोगों ने की है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आज 25-26 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 2 बजे द्वारका के सेक्टर 13 में एक ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है. उसकी पहचान 44 वर्षीय ऑटो चालक के रूप में हुई. उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया गया था.

ऑटो में ही मौजूद लोगों पर वारदात में शामिल होने का शक

अब तक की जांच के अनुसार, दो अज्ञात लोगों के घटना में शाम होने का संदेह जताया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी उसी ऑटो में मौजूद थे. बहरहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने द्वारका नॉर्थ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement