Advertisement

आजमगढ़: जमीन खरीदकर लौटा शख्स, हिसाब-किताब के दौरान गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि राजेश यादव ने एक जमीन लिखाई थी. इसके विक्रेता सीताराम शर्मा और छोटे लाल शर्मा थे. आरोप है कि दीपक, ज्ञान शंकर और अवधेश नाम के शख्स से राजेश यादव की पुरानी रंजिश चल रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में शख्स की हत्या
  • जमीन विवाद को लेकर कत्ल
  • मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

आजमगढ़ में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक शख्स पूर्व ग्राम प्रधान था. मृतक राजेश यादव ने शनिवार को ही गांव में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी और उसका हिसाब किताब एक व्यक्ति के घर में बैठकर कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी. इस घटना में पूर्व प्रधान की मौत हो गई

Advertisement

गांव के ही कुछ लोगों से उनकी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, शनिवार को इस मामले में बहस के दौरान गोली चल गई. इस घटना में पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कई परिजनों को हिरासत में लिया है. 

मृतक के परिवार ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप भी लगाया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव के ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. 

देखें- आजतक LIVE TV

पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. 

Advertisement

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि राजेश यादव ने एक जमीन लिखाई थी. सीताराम शर्मा और छोटे लाल शर्मा इसके विक्रेता थे. आरोप है कि दीपक, ज्ञान शंकर और अवधेश नाम के शख्स से राजेश यादव की पुरानी रंजिश चल रही थी. इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement