Advertisement

आजमगढ़: 3 लाख का इनामी बदमाश सूर्यांश ढेर, की थी ग्राम प्रधान की हत्या

आजमगढ़ में पुलिस ने 3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को ढेर कर दिया गया है. सूर्यांश पर हाल ही में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव राम जयते की नृशंस हत्या के साथ 12 मुकदमे दर्ज हैं.

एनकाउंटर में मारा गया इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे एनकाउंटर में मारा गया इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने 3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को ढेर कर दिया गया है. सूर्यांश पर हाल ही में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव राम जयते की नृशंस हत्या के साथ 12  मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में सूर्यांश के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद एनकाउंटर में उसे मार गिराया गया.

Advertisement

आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे पर अब तक जोन द्वारा 1 लाख और शासन द्वारा 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था. कुल मिलाकर ये 3 लाख का इनामी था. इस अपराधी के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर से निश्चित तौर पर जिले ही नहीं पूरे पूर्वांचल में अपराध पर अंकुश लगेगा.

कैसे हुआ एनकाउंटर
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सरायमीर थाना अंतर्गत शेरवा गांव के पास एक घर में दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी. वह एक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. इस सटीक सूचना पर कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेर लिया. घेराबंदी के दौरान ही सूर्यांश ने पुलिस पार्टी पर क्रास फायरिंग शुरू की.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दुर्दांत अपराधी सूर्यांश दुबे घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो ग.ई पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में काफी चर्चाओं में रहे ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या पर भी सूर्यांश दुबे ने की थी. इस हत्याकांड को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. आज सूर्यांश के मारे जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement