Advertisement

FIR में पीड़िता का पता दर्ज, आरोपी का नाम गायब... बदलापुर कांड में पुलिस पर लगे ये सनसनीखेज आरोप

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में हुए यौन शोषण की शिकार बच्चियों के वकील ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीनियर वकील असीम सरोदे का कहना है कि घटना उजागर होने के बाद से लेकर केस दर्ज करने तक, पुलिस ने कई बड़ी गलतियां की हैं.

यौन शोषण की शिकार बच्चियों के वकील ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. यौन शोषण की शिकार बच्चियों के वकील ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
दिव्येश सिंह
  • ठाणे,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में हुए यौन शोषण की शिकार बच्चियों के वकील ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीनियर वकील असीम सरोदे का कहना है कि घटना उजागर होने के बाद से लेकर केस दर्ज करने तक, पुलिस ने कई बड़ी गलतियां की हैं. एफआईआर भी ठीक से दर्ज नहीं की गई है. उसमें कई खामियां है. केस की गंभीरता के हिसाब से धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. यहां तक पुलिस ने पीड़िता की पहचान तक उजागर कर दी है.

Advertisement

असीम सरोदे ने कहा, ''5 अगस्त से पीड़ित के साथ लगातार अत्याचार हुआ. उसकी सहेली को भी हवस का शिकार बनाया गया. बच्चियों ने साफ कहा कि सफाई वाले दादा ने उनके साथ गलत काम किया है. इसके बावजूद आरोपी का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है. उसे अपरचित बताया गया है. यहां तक कि एफआईआर में जरूरी धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. जिस तरह वकीलों की मांग पर सेक्सन 6 लगाया है, उसी तरह सेक्शन 9 भी लगाया जाया जाना चाहिए.''

वकील ने पुलिस पर गैरजिम्मेदाराना हरकत करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर में विक्टिम के घर का पता, नाम और मोबाइल नंबर लिख दिया गया है, जो कि वायरल हो रहा है. इस तरह पुलिस ने खुद ही पीड़िता की पहचान उजागर कर दी है, जो कि कानूनी रूप से गलत है. ऐसा करने वालों की पॉक्सो एक्ट की धारा 22 के तहत नौकरी जा सकती है. कानून में विक्टिम की मदद की बात कही गई है, जो कि अभी तक नहीं मिला है.  

Advertisement

बताते चलें कि सोमवार को ठाणे जिले की स्थानीय अदालत ने यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसको पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल्याण में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. रविवार को इस मामले की जांच कर रही एसआईटी अक्षय शिंदे के घर पहुंची थी. वो खरवई गावदेवी इलाके में रहता है, जहां उसके घर में ताला लगा हुआ था. एसआईटी ने ताला खोला.

अक्षय शिंदे के घर के अंदर सुराग खोजने का काम किया. उसका मोबाइल फोन भी ढूंढा गया, जिससे कई खुलासे हो सकते हैं. इस तहकीकात के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है. एसआईटी की टीम आरोपी के घर तकरीबन 45 मिनट तक रही, जिसके बाद वापस लौट गई. जांच पड़ताल में कुछ अहम दस्तावेज और अक्षय के मोबाइल की तलाश की जा रही थी. इस दौरान आरोपी भी उनके साथ था, जिसने रूमाल से चेहरा ढंका था. 

बताया जा रहा है उसकी दो शादियां हो चुकी हैं. पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी आदतों की वजह से उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement