Advertisement

दिल्ली हिंसाः सिपाही की हत्या के आरोपी जलालुद्दीन की जमानत अर्जी चौथी बार खारिज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा कि वीडियो फुटेज में साफ दिख रहे जलालुद्दीन का आचरण यह मानने के लिए पर्याप्त है कि उसने पुलिस पर हुए पथराव में सक्रिय रूप से भाग लिया था.

दिल्ली दंगा (फाइल फोटो) दिल्ली दंगा (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • वीडियो में दिख रहा, जलालुद्दीन ने पुलिस पर पथराव किया
  • "आरोपियों को रिहा करने से जांच पर गंभीर असर पड़ सकता है"
  • आरोपी जलालुद्दीन की जमानत याचिका चौथी बार खारिज

पूर्वी दिल्ली की जिला अदालत कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली में हुए दंगे और हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या के आरोपी जलालुद्दीन की जमानत याचिका चौथी बार खारिज की. कोर्ट ने कहा कि वीडियो में आरोपी को पुलिस पर पथराव करते देखा जा सकता है. कोर्ट ने कहा वीडियो फुटेज से पता चलता है कि वह पुलिस अधिकारियों पर पथराव करते हुए कैमरे में कैद है.

Advertisement

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा कि वीडियो फुटेज में साफ दिख रहे जलालुद्दीन का आचरण यह मानने के लिए पर्याप्त है कि उसने पुलिस पर हुए पथराव में सक्रिय रूप से भाग लिया था. इससे पहले भी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने एक मजिस्ट्रेटी अदालत के आदेश को चुनौती देने वाले दंगा और हिंसा के आरोपियों मोहम्मद आरिफ, सलीम खान और जलालुद्दीन की अपीलें  खारिज कर दी थीं.

मजिस्ट्रेट अदालत ने बीते साल जून में जमानत अर्जियां खारिज कर दी थीं. तब पुलिस ने कहा था कि जांच अहम मोड़ पर आ गई है. इन्हें रिहा करने से जांच पर गंभीर असर पड़ सकता है. सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने अपने आदेश में कहा कि जांच अब भी अहम स्तर पर है, क्योंकि वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, उस आधार पर आगे की जांच की जाएगी. मामले में आगे का आरोपपत्र दायर किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली के बाहर के आरोपी भी शामिल

बता दें कि पुलिस ने सिपाही रतनलाल की हत्या और हिंसा भड़काने के मामले में साजिश रचने और हिंसक भीड़ का सक्रिय हिस्सा रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दिल्ली से बाहर गाजियाबाद से आए लोग भी शामिल हैं. 

ठोस सबूतों के आधार पर की गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि घटना के समय की वीडियो और अन्य ठोस सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सलीम मलिक उर्फ मुन्ना, मोहम्मद जलालुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद यूनुस, आरिफ, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद सलीम खान हैं. जिनमें दानिश को लोनी गाजियाबाद का निवासी बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement