Advertisement

बलिया गोलीकांड में एक्शन तेज, 7 गिरफ्तार, DM बोले- हर आरोपी के पीछे पुलिस की 3-3 टीमें

बलिया के डीएम हरिप्रताप शाही ने कहा कि इस मामले में आठ लोग नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सात लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • बलिया,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • अब तक सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • दुर्जनपुर गांव में मौजूद हैं कई बड़े अफसर
  • बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

उत्तर प्रदेश के बलिया में एसडीएम और सीओ के सामने हुई एक शख्स की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है. आज भी उस इलाके में तनाव है, जहां कल ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस मामले का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. हालांकि कुछ अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए बलिया के डीएम हरिप्रताप शाही ने कहा कि इस मामले में आठ लोग नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सात लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं. दबिश दी जा रही है और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है.

बलिया के डीएम हरिप्रताप शाही ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रशासन एक चुनौती के रूप में ले रहा है. जो भी नामजद आरोपी हैं, वो जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हमारा खास फोकस है. सभी जगह छापेमारी की जा रही है और कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि बलिया के दुर्जनपुर गांव में बड़े अफसरों की टीम के सामने ही गोलियों की बारिश कर दी गई और एक शख्स को मार डाला गया. जिस जगह पर हंगामा बरपा है, कोटे की दुकान के लिए बैठक चल रही थी. खुद एसडीएम मौजूद थे. सीओ साहब मौजूद थे. तमाम पुलिसवाले भी थे, लेकिन मर्डर हो गया. यहां कई थाने की पुलिस मौजूद थी.

Advertisement

पुलिस की मौजूदगी के बीच दबंगों ने फायरिंग शुरु कर दी. गोलीबारी में जख्मी शख्स को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. गोली मारने वाले आरोपी का नाम धीरेंद्र प्रताप सिंह है जो बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है. मृतक के घरवालों का आरोप है कि आरोपी दनादन गोलियां दाग रहे थे, फिर भी पुलिसवाले उसे बचाने में जुटे रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement