Advertisement

'पति के दूसरी लड़की से हैं अवैध संबंध...' महिला ने की पुलिस से शिकायत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि पति के एक दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध हैं. इस वजह से वह मेरे साथ मारपीट करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने पति पर दर्ज कराया केस. (Representational image) महिला ने पति पर दर्ज कराया केस. (Representational image)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

यूपी के बांदा में एक महिला ने अपने पति की करतूतों से तंग आकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इसकी वजह से वो उसे प्रताड़ित कर रहा है. जान से मारने की धमकी देता है. परेशान महिला ने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का पति सेतु निगम में जूनियर इंजीनियर है.

Advertisement

अतर्रा थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 7 अक्टूबर को वह घर में ताला बंद कर अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र लेने गई थी. वापस लौटने पर देखा तो घर में दूसरा ताला लगा था. जब पति को फोन किया तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और घर के अंदर घुसने पर पूरे परिवार सहित डकैती का केस दर्ज करवाने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने मौके पर पुलिस बुला ली.

शिकायत में कहा गया है कि मौजूद स्टाफ ने महिला के पति को फोन किया तो इंजीनियर ने उनसे भी अभद्रता कर दी. महिला का कहना है कि उसके पति के डेढ़ वर्ष से एक लड़की के साथ अवैध संबंध हैं. इस वजह से वो लगातार प्रताड़ित कर रहा है. जान से मारने की धमकी देता है. परेशान महिला ने पति सहित उसके भतीजे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.

Advertisement

महिला पुलिस से अपनी बेटी सहित खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर महिला के पति गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. DSP आनंद पांडेय ने बताया कि अतर्रा क्षेत्र की महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement