Advertisement

गाली देने की बात को लेकर हुआ विवाद, युवक ने बेरहमी से कर दी छोटे भाई की हत्या

UP News: बांदा जिले में गाली देने की बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महज गालियां देने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. परिजन खून से लथपथ अवस्था में युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच नशे में विवाद हुआ था, जिसमें बड़े ने छोटे भाई की हत्या कर दी.

Advertisement

 यह मामला नरैनी थाना के शहबाजपुर गांव का है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर दिया था और इसके बाद लकड़ी के पटले से मारकर पति की हत्या कर दी.  

आरोपी कुल्हाड़ी और डंडा लिए हुआ था. महिला का कहना है कि मेरे 3 बच्चे है. पहले कभी कोई विवाद नहीं था, न ही कोई बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था.

इस मामले में DSP नितिन कुमार ने कहा कि नरैनी थाने में सूचना मिली थी कि शहबाजपुर गांव में 2 सगे भाइयों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों शराब पिए हुए थे, जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई के सर पर लकड़ी से वार किया, जिसमें वह घायल हो गया.

Advertisement

परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement