
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नवविवाहिता ने ससुर सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि पति की गैर मौजूदगी में ससुर उस पर बुरी नजर रखता है. मौका पाकर शराब पिलाने और दरिंदगी करने की कोशिश करता है. पति और सास से कहने पर मारपीट की जाती है. दहेज की मांग की जाती है. शिकायत लेकर पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची. ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि उसकी शादी 2022 में परिजनों ने दहेज देकर की थी. शादी के बाद ससुरालीजन और दहेज के लिए ताना मारकर प्रताड़ित करने लगे. पति के खेत जाने के बाद ससुर बुरी नजर रखता है. किसी न किसी बहाने नजदीक आने और शराब पिलाने की कोशिश करता है. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. पीड़िता ने शिकायत अपने पति और सास से की तो उन्होंने चुपचाप रहने को कहा और दहेज लेकर आने को कहा.
ससुर ने की छेड़छाड़ की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि 22 जून को जब वह घर पर अकेली थी तो ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. वह भागकर अपने कमरे में पहुंची और दरवाजा बंद कर लिया. शाम को पति के आने पर आपबीती बताई तो मारपीट की गई. इसके बाद रात में पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की. इसके बाद परिजनों ने रास्ते में मारपीट की. महिला ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर शिकायत की.
मामले को लेकर क्या बोले ASP?
महिला की शिकायत पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर और दो अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. DSP गवेन्द्र पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, कार्रवाई की जा रही है.