Advertisement

बांग्लादेशी सांसद के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का खुलासा, हनीट्रैप में फंसा दोस्त ने इस वजह से कराई हत्या

कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का पता चल गया है. वेस्ट बंगाल पुलिस और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने दावा किया है कि इस हत्याकांड की साजिश अनार के एक व्यवसायी मित्र अख्तरुज्जमां शाहीन है.

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का पता चल गया है. बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का पता चल गया है.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर केस के मास्टरमाइंड का पता चल गया है. वेस्ट बंगाल पुलिस और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने दावा किया है कि इस हत्याकांड की साजिश अनार के एक व्यवसायी मित्र अख्तरुज्जमां शाहीन है. वो बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है और सोने की तस्करी का काम करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए बांग्लादेश भारत और अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Advertisement

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने शनिवार को ढाका में कहा, ''बेशक, हम अख्तरुज्जमां शाहीन की तलाश कर रहे हैं. वो इस मामले में प्रमुख संदिग्ध है और वांछित है. हमने उस पर मुकदमा चलाने के लिए भारतीय, नेपाली और अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद मांगी है. हम उसे वापस बांग्लादेश लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. सांसद के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इंटरपोल सहित सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं.'' 

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से दो की आपराधिक पृष्ठभूमि है. उनका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द इस हत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया जाएगा. हालांकि, कहा ये जा रहा है कि अख्तरुज्जमां शाहीन और सांसद अनवारुल अजीम अनार के बीच सोने की तस्करी के पैसों को लेकर विवाद चला आ रहा था. शाहीन की तस्करी करके लाई गई 60 किलो सोने की खेप गायब हो गई थी. 

Advertisement

अख्तरुज्जमां शाहीन इसे लेकर सांसद पर शक करता था. बस इसी बात को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई. बांग्लादेश पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों यानी हनीट्रैप गर्ल और दो आरोपी क़ातिल अमानुल्ला अमान और फैसल अली को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर पूरी साज़िश को समझा जा सके. कोलकाता पुलिस ने भी गिरफ्तार कसाई जेहाद की रिमांड ली है, ताकि उससे क़त्ल की साज़िश, वारदात के सिलसिले के साथ लाश ठिकाने लगाए जाने की बातों को लेकर पूछताछ की जा सके. शाहीन और अनार बहुत करीबी दोस्त थे. दोनों के बीच कारोबारी रिश्ता भी बताया जा रहा है.

अमेरिका में अख्तरुज्जमां शाहीन से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन वो रडार से बाहर है. उसका भाई बांग्लादेश के जेनाइदाह में कोटचंदपुर नगर पालिका के मेयर है, जिनका नाम मोहम्मद शाहिदुज्जमां है. उन्होंने ने कहा, "हम एक साथ बड़े हुए हैं और यह विश्वास करना कठिन है कि वह इतने जघन्य अपराध में शामिल हैं. यदि वो इस अपराध में शामिल है, तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. मैंने उनसे दो हफ्ते पहले फोन पर बात की थी. तब वो बहुत खुश लग रहे थे. मुझे विश्वास है कि वो अमेरिका में ही हैं. मुझे उनके और मारे गए सांसद के बीच व्यापारिक लेनदेन के बारे में कुछ भी पता नहीं है."

Advertisement

इस बीच, वेस्ट बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "बांग्लादेश की अमेरिकी सरकार के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है, लेकिन भारत के पास है. हम शाहीन को भारत प्रत्यर्पित करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि अपराध हमारे राज्य में हुआ था." माना जा रहा है कि अनार का करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर शाहीन न्यूयॉर्क शहर में है, जहां उसके पास अमेरिकी नागरिकता है. तीन बार सांसद रहे अनार अवामी लीग की कालीगंज उप-जिला इकाई के अध्यक्ष थे. वो 11 मई को वह इलाज कराने वेस्ट बंगाल आए थे, लेकिन 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए. इसके बाद उनकी हत्या का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार, अख्तरुज्जमां शाहीन ने बांग्लादेशी मॉडल सेलेस्टी रहमान के माध्यम से सांसद को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक पॉश इलाके में स्थित घर में बुलाया और वहां उनकी हत्या कर दी गई. अनार की पहले गला घोंटकर हत्या की गई. उसके बाद उनके शरीर को एक बांग्लादेशी कसाई जिहाद ने टुकड़ों में काट दिया. फिर उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मांस के टुकड़ों को दक्षिण 24-परगना जिले के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया. उनके शरीर के अंग अभी तक नहीं मिले हैं. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन बांग्लादेश से और एक वेस्ट बंगाल के बोनगांव से.

Advertisement

30 अप्रैल को अख्तरुज्जमां शाहीन भारत आया और 10 मई को बांग्लादेश गया. 18 मई को नेपाल के लिए उड़ान भरी और फिर दुबई होते हुए अमेरिका चला गया. हालांकि कुछ सूत्रों को शक है कि वो क़त्ल के दौरान भी भारत में ही था और काम हो जाने के बाद यहां से निकला.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement