Advertisement

असम में फर्जी वोटर आई कार्ड के साथ रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

असम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को लेकर एसपी हेमंत कुमार दास ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार रात चेनिमारी गांव में छापेमारी की और बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी ने एक महिला के घर में शरण ली थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मोरीगांव,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

असम में फर्जी तरीके से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी भारतीय वोटर आई कार्ड बनवाकर भारत में रह रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि बांग्लादेशी नागरिक को असम के मोरीगांव जिले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार रात चेनिमारी गांव में छापेमारी की और बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी ने एक महिला के घर में शरण ली थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान इस्लाम मंडल के रूप में हुई है, जिसके जिहादी होने का भी संदेह है. अधिकारी ने कहा कि उसका नाम अवैध रूप से लाहौरीघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदाता सूची में नूर मंडल के रूप में दर्ज था.

एसपी ने दावा किया कि आरोपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी मतदान किया था. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक होने के संदेह में एक 14 साल के लड़के को भी अपनी हिरासत में ले लिया है.

एसपी ने कहा कि पुलिस ने जिलों में अभियान तेज कर दिया है क्योंकि उन्हें संदेह है कि ऐसे और भी लोग हो सकते हैं जो देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध रूप से असम में प्रवेश कर चुके हैं.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement