Advertisement

असम में पकड़ी गई सात करोड़ की 'क्रेजी ड्रग' याबा टैबलेट, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

Yaba Tablets: ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां श्रीभूमि जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से 7 करोड़ रुपए की याबा टैबलेट्स जब्त की गई हैं. इस प्रतिबंधित ड्रग्स की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
aajtak.in
  • ,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां श्रीभूमि जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से 7 करोड़ रुपए की याबा टैबलेट्स जब्त की गई है. इस प्रतिबंधित ड्रग्स की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने एक अभियान के दौरान जिले के पुवामारा इलाके में 50 हजार याबा टैबलेट्स जब्त करते हुए तस्करी के एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

वहीं, दूसरे अभियान में पुलिस ने 5 हजार 800 प्रतिबंधित गोलियां बरामद करते हुए लोंगई इलाके में दो लोगों को पकड़ा है. हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा है, "प्रिय ड्रग पेडलर्स, श्रीभूमि पुलिस की ओर से आपकी वाइल्ड पार्टी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए खेद है. हमने आपकी 7 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है. पुवामारा में 50 हजार याबा टैबलेट्स के 1 शख्स और लोंगई में 5800 टैबलेट्स के साथ 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.''

मेथाम्फेटामाइन और कैफीन का मिश्रण है याबा

मेथाम्फेटामाइन और कैफीन के मिश्रण वाली याबा टैबलेट को 'क्रेजी ड्रग' भी कहा जाता है. इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है. याबा को भूल-भुलैया भी कहा जाता है. यह अमूमन लाल रंग का होता है. इसे पागलपन की दवा (Madness Drugs) भी कहा जाता है. इस पर कई देशों में बैन है. 

Advertisement

याबा के इस्तेमाल पर होती है 20 साल की जेल

थाईलैंड में इसका इस्तेमाल करने पर 20 साल तक की सजा हो सकती है. इसके साथ ही बहुत भारी जुर्माने का भी प्रवाधान है. वे लोग जो 20 ग्राम से अधिक याबा टैबलेट्स के साथ पकड़े जाते हैं, उनको इस ड्रग्सक की तस्करी के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा का सामना करना पड़ता है. 

पिछले साल जून में पकड़ी गई 66 करोड़ की याबा 

बताते चलें कि पिछले साल जून में असम के करीमगंज और कार्बी आंगलोंग में 66 करोड़ रुपए के याबा टैबलेट्स की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. इसके साथ ही असम पुलिस ने करीमगंज जिले से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर इसकी जानकारी दी थी.

असम में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी

मुख्यमंत्री ने लिखा था कि असम में ड्रग्स नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी गई है. दो मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में असम एसटीएफ और करीमगंज पुलिस ने एक वाहन से 66 करोड़ रुपए कीमत की 2 लाख 20 हजार याबा टैबलेट्स जब्त की गई हैं. पड़ोसी राज्य से आ रहे तीन तस्करों को पकड़ा गया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement