Advertisement

UP: पत्नी-बेटी ने मिलकर की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, BJP का झंडा लगी SUV में मिली थी लाश

बाराबंकी में हिस्ट्रीशीटर जगतपाल की हत्या का खुलासा हो गया है. मृतक की पत्नी पिंकी ने अपनी बेटी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी में लाश छोड़ दी थी.

बाराबंकी पुलिस ने पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया बाराबंकी पुलिस ने पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • पति से तंग आकर पत्नी-बेटी ने की हत्या
  • हत्या करके लाश को SUV गाड़ी रखा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो दिन पहले हुई हिस्ट्रीशीटर जगतपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी पिंकी ने अपनी बेटी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा लगी एसयूवी कार में डालकर ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में डाल कर फरार हो गए थे. 

Advertisement

जैदपुर पुलिस द्वारा जगतपाल हत्याकांड में हत्या करने वाली मृतक की पत्नी पिंकी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उसकी बेटी को बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक जगतपाल थाना बक्शी का तालाब का हिस्ट्रीशीटर था.

मृतक जगतपाल अपनी पत्नी और बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर पत्नी और बेटी ने उसे मारने की योजना बनाई. योजना को अंजाम देने के लिए बेटी ने अपने पुरूष मित्र शिवम को तैयार किया. 19 तारीख की करीब मध्य रात्रि में बेटी ने सोशल मीडिया चैट के माध्यम से शिवम को बताया कि जगतपाल को खाने में नींद की दवा दी है.

शिवम अपने मित्र कुणाल के साथ जगतपाल के घर गया. वहां जगतपाल की पत्नी व बेटी ने शिवम और कुणाल से मिलकर जगतपाल की सोफे पर ही ईंट, पेपर कटर व पेचकश से नृशंस हत्या कर दी. शिवम और कुणाल ने हत्या के उपरांत जगतपाल के शव को निस्तारित करने के लिए उसकी सफारी गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे.

Advertisement

नहर पटरी ग्राम पाटमऊ थाना जैदपुर में सफारी गाड़ी का पहिया मिट्टी में धंस जाने और सुबह हो जाने के कारण गाड़ी व शव को मौके पर छोड़कर भाग गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement