Advertisement

बुलंदशहर: नाई ने बाल काटने से किया इनकार तो युवक ने गोली मारकर ले ली जान

यूपी के बुलंदशहर में एक शख्स को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने बाल काटने से मना कर दिया. ये घटना बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र की है जहां पर इरफान नाम के नाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

नाई की गोली मारकर हत्या ( सांकेतिक फोटो) नाई की गोली मारकर हत्या ( सांकेतिक फोटो)
मुकुल शर्मा
  • बुलन्दशहर ,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • नाई ने बाल काटने से किया इनकार तो युवक ने गोली मार दी
  • दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित का भाई अस्पताल में भर्ती

यूपी के बुलंदशहर में एक शख्स को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने बाल काटने से मना कर दिया. ये घटना बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र की है जहां पर इरफान नाम के नाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुराने बकाये को लेकर विवाद चल रहा था और क्योंकि आरोपी ने पैसे नहीं दिए थे, ऐसे में बाल काटने से इनकार कर दिया गया.

Advertisement

नाई की गोली मारकर हत्या

आरोपी का नाम समीर है जो लंबे समय से इरफान से अपने बाल कटवाता था. इस बार भी उसी ने इरफान से बाट काटने के लिए कहा था. लेकिन नाई ने बाल काटने से मना कर दिया. उसने पहले अपने पुराने पैसे मांगे और उसके बाद ही बाल काटने की बात कही. लेकिन समीर को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने इरफान को गोली मार दी. आरोपी ने इरफान के भाई पर भी गोली चला दी. इस घटना में इरफान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अभी के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंच डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों नाई और आरोपी एक ही गांव के हैं और एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. इस केस में पुलिस कुछ और आरोपियों की तलाश अभी कर रही है. 

Advertisement

घटना की वजह से पूरे गांव में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस बल को तैनात कर रखा है और शांति बनाए रखने का प्रयास जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement