Advertisement

UP: तेजाब को उबाला, फिर उसमें डाली मिर्ची... पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक

बरेली में पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जलाने के लिए पहले बाथरूम में प्रयोग होने वाले तेजाब को गैस के चूल्हे पर खूब देर तक गर्म किया. जब तेजाब खौल गया तो फिर उसमें मिर्ची मिलाई, जिससे कि पति को अधिक पीड़ा हो.

पत्नी ने पति पर फेंका एसिड पत्नी ने पति पर फेंका एसिड
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने ही पति को तेजाब से जला दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जलाने के लिए पहले बाथरूम में प्रयोग होने वाले तेजाब को गैस के चूल्हे पर खूब देर तक गर्म किया. जब तेजाब खौल गया तो फिर उसमें मिर्ची मिलाई, जिससे कि पति को अधिक पीड़ा हो.

Advertisement

झगड़े के दौरान मौका मिलते ही खौलता हुआ तेजाब पत्नी ने अपने पति के ऊपर डाल दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जला दिया. बात सिर्फ इतनी थी कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई.  आरोप है की पति शराब पी कर मारपीट करता था और पत्नी ने ये कदम उठा लिया.

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद यासीन की बेटी फराह का विवाह 6 साल पहले मोहल्ले के ही इस्लाम नगर के रहने वाले मोहम्मद यासीन के साथ हुआ था. पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. कुछ समय पहले ही पति के घर वालों ने पत्नी फरहा के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

घर के बड़े बुजुर्गों ने बैठकर समझौता करा दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले एक बार फिर से पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और लड़ाई हुआ. इस बात से परेशान पत्नी ने अपने पति पर तेजाब से हमला कर दिया. इसके बाद यासीन के घर वालों ने फरहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है.

उधर जिला अस्पताल में भर्ती पति की हालत में सुधार है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि गर्म पानी में किसी खतरनाक केमिकल को मिलाकर डाला गया है, इस बात की जांच हो रही है कि किस प्रकार के केमिकल का प्रयोग हुआ है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement