Advertisement

UP: बरेली में दारोगा ने महिला थाने के बाहर पत्नी को दे दिया तीन तलाक, रोते-बिलखते रहे बच्चे

Bareilly News: यूपी के बरेली में दारोगा ने अपनी पत्नी को महिला थाने के सामने तीन तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा बिजनौर में तैनात है. पीड़ित महिला ने अफसरों से न्याय की गुहार लगाई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दारोगा ने पत्नी को दिया तीन तलाक. (Representational image) दारोगा ने पत्नी को दिया तीन तलाक. (Representational image)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बरेली में एक दारोगा ने अपनी पत्नी को बीच चौराहे पर थाने के सामने तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति बिजनौर जिले में दारोगा के पद पर तैनात है. उसे पता चला कि वह बरेली आया है. जब उससे मिलने पहुंची तो दारोगा ने तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में महिला ने केस दर्ज कराया है.

Advertisement

पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके पति के साथ उसका विवाद चल रहा है. वह दारोगा पति से बातचीत के लिए बच्चों को लेकर चौकी चौराहे स्थित महिला थाने के सामने पहुंची थी कि शायद बच्चों को देखकर उसका दिल पिघल जाए, लेकिन पति नहीं माना. आरोप है कि इस दौरान मामूली कहासुनी के बीच दारोगा ने रोते-बिलखते बच्चों के सामने तीन तलाक दे दिया. महिला ने इस मामले की शिकायत थाने में की.

बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि थाने में पहुंची एक महिला ने शिकायत में कहा है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा था. इस संबंध में थाना उमरिया में केस दर्ज था. उसने बताया कि चौकी चौराहे पर जब वह पति से मिलने पहुंची तो पति ने तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में थाना कोतवाली में धारा 498, 504 और 3/4 मुस्लिम महिला आपराधिक सुरक्षा मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement