Advertisement

बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लटक रहा था महिला का सिर, मचा हड़कंप, अब धड़ की तलाश

UP के बरेली जंक्शन पर एक मालगाड़ी में महिला का कटा सिर लटकता मिला. इस जानकारी के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत सिर कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. अब महिला के धड़ की तलाश की जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर रोकी गई मालगाड़ी. रेलवे स्टेशन पर रोकी गई मालगाड़ी.
कृष्ण गोपाल राज/जगत गौतम
  • बरेली/मुरादाबाद,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • रोजा जंक्शन से बरेली तक मचा हड़कंप
  • घंटों पूछताछ के बाद भी नहीं हो सकी पहचान
  • महिला के सिर का कराया जा रहा पोस्टमार्टम

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का सिर मालगाड़ी के इंजन में फंसा मिला है. दरअसल, बरेली में मालगाड़ी को ड्राइवर चेंज ओवर के लिए यार्ड में खड़ा किया गया था. इसी दौरान जैसे ही ड्राइवर ने उतरकर इंजन को चारों ओर से देखा तो एक महिला का सिर फंसा मिला. इसके बाद रेलवे जंक्शन पर हड़कंप मच गया. 

Advertisement

जानकारी होने के बाद आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने महिला के बाकी धड़ की तलाश शुरू कर दी. काफी दूर तक जब धड़ नहीं मिला तो अन्य जंक्शन पर मैसेज पहुंचाया गया. फिलहाल, बरेली जंक्शन की पुलिस ने पंचनामा भरकर सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में टक्कर के दौरान महिला की मौत हो गई, इसकी वजह से धड़ रास्ते में कहीं गिरा होगा.

बरेली जंक्शन पर मिला महिला का कटा सिर.

जीआरपी के सीओ देवीदयाल ने कहा कि रोज की तरह एक ट्रेन रामगंगा पर रुकी थी. उसी दौरान ड्राइवर की जब अदला-बदली हुई तो देखा कि एक महिला का सिर ट्रेन के पहिए के ऊपर की तरफ फंसा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पंचायतनामा कराया जा रहा है. उसके धड़ की जानकारी अभी नहीं हो पा रही है. रूट क्लियर होने पर यदि बॉडी मिली होगी, तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement