Advertisement

मथुरा: मुठभेड़ में पकड़ा गया बावरिया गैंग का बदमाश, 50 हजार का था इनाम

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और नौझील थाने की पुलिस ने इस अभियुक्त को नोएडा से गिरफ्तार किया है. इसका नाम रामू है जो बल्लभगढ़, फरीदाबाद का निवासी है.

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रामू मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रामू
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई केस दर्ज
  • हाइवे पर लूट को अंजाम देता है बावरिया गैंग
  • हाइवे पर गाड़ी के टायर पंक्चर कर लूटपाट

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और नौझील पुलिस की बीती रात बावरिया गैंग के एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के वांछित अभियुक्त रामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जिस बदमाश की गिरफ्तारी की है वह खतरनाक बावरिया गैंग का सदस्य है. ये वही गैंग हो जो मथुरा क्षेत्र में ऐक्सल फेंककर, हाइवे पर गाड़ियों के टायर पंक्चर कर सवारियों को उतारकर उनसे लूटपाट करता है. पुलिस को इनकी पहले से इस गैंग के बदमाशों की तलाश है क्योंकि इनके नाम कई केस दर्ज है. सवारियों को लूटने की कई वारदात सामने आ चुकी है. 

Advertisement

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और नौझील थाने की पुलिस ने इस अभियुक्त को मथुरा से गिरफ्तार किया है. इसका नाम रामू है जो बल्लभगढ़, फरीदाबाद का निवासी है. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. रामू बावरिया गैंक का सदस्य है. राम और उसके गैंग ने उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पेरीफेरल और केएमपी रोड पर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. रामू मथुरा, अलीगढ़ और पलवल में आधा दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहा था. उस पर लूटपाट के कई केस दर्ज हैं.
 
बावरिया गैंग से जुड़ा रामू पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पहले बावरिया गैंग से ही जुड़े बबलू की एएसटीफ टीम से अलीगढ़ में मुठभेड़ हुई थी जिसमें वह घायल हुआ था. बाद में उपचार के दौरान बबलू की मृत्यु हो गई थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement