Advertisement

महोबा: जुर्म कबूलवाने को थाने में डंडे से पीटा, गर्म चाय डाली, नुकीली चीज से फाड़ा कान का पर्दा... दरोगा समेत 6 पर FIR

चोरी के एक मामले में दरोगा और सिपाहियों की टीम ने भारत सिंह के घर में दबिश देकर उसे पकड़ा और थाने लेकर आए. जहां उससे चोरी का जुर्म कुबूल करवाने के लिए डंडे से पीटा, उसके शरीर पर गर्म चाय डाली और नुकीली तार डालकर कान का पर्दा फाड़ दिया. अब इस मामले में पुलिसकमिर्यों पर केस दर्ज हुआ है.

कार्यालय पुलिस अधीक्षक महोबा (फोटो-आजतक) कार्यालय पुलिस अधीक्षक महोबा (फोटो-आजतक)
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां तत्कालीन थाना इंचार्ज, दरोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

यह मामला 2 अप्रैल का है, जब जिले के श्रीनगर थान की पुलिस ने चोरी के आरोप में थाना क्षेत्र के पावा गांव के रहने वाले भारत सिंह को पकड़ा और थाने ले जाकर थर्ड डिग्री टार्चर किया गया. दरअसल गांव के पंचायत भवन में लगा सबमर्सिबल पंप चोरी हुआ था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement

मानव अधिकार आयोग ने जांच में थर्ड डिग्री का मामला सही पाया. जिसके बाद दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया. प्रधान पति हरिओम सहित तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसआई सुरेंद्रनाथ, सिपाही उपेंद्र, रोहित और राजीव यादव के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. 

बता दें, सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले में 2 अप्रैल 2022 को ग्राम प्रधान पति हरिओम के साथ थाने के दरोगा सुरेंद्र नाथ, सिपाही उपेंद्र, रोहित और राजीव यादव ने भारत सिंह के घर में दबिश देकर उसे पकड़ा और थाने लेकर आए. फिर तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल कुमार ने चोरी का जुर्म कुबूल करवाने के लिए भारत सिंह को डंडे से जम कर पीटा, उसके शरीर पर गर्म चाय डाली. इतना ही नहीं नुकीली तार डालकर कान का पर्दा फाड़ दिया था. 24 घंटे तक भारत सिंह को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर किया गया था. 

Advertisement

इसके बाद भरत सिंह की तबियत खराब हो गई और अगले दिन तीन अप्रैल को उसे पुलिसकर्मी इलाज के लिए  इलाज के लिए जिला अस्पताल महोबा लाए. हालात गंभीर होने के चलते उसे झंडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिए था पर पुलिसकर्मी उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए थे और मनमानी तरीके से उसका इलाज कराते रहे. 

एक हफ्ते बाद जब पीड़ित भारत सिंह ठीक हुआ तो उसने मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई. जांच में भारत सिंह के सभी आरोप सही पाए गए और रविवार को तत्कालीन थाना प्रभारी एक दरोगा और तीन सिपाहियो सहित ग्राम प्रधान पति सहित 6 लोगों के खिलाफ श्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. श्रीनगर थाने के प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया की मानव अधिकार आयोग के आदेश आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और विवेचना की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement