Advertisement

संदेशखाली में शाहजहां शेख का करीबी अजीत मैती गिरफ्तार, कमरे में छुपकर बचाई भीड़ से अपनी जान

टीएमसी नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक व्यक्ति के आवास से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने के बाद मैती ने बचने के लिए खुद को उस शख्स के घर में चार घंटे तक खुद को बंद कर लिया था.

aajtak.in
  • संदेशखाली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने के मामले में टीएमसी नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों से जमीन हड़पने के आरोप में उत्तरी 24 परगना जिले में टीएमसी नेता को पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक व्यक्ति के आवास से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने के बाद मैती ने बचने के लिए खुद को उस शख्स के घर में चार घंटे तक बंद कर लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ग्रामीणों से जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है, हम उसे अदालत में पेश करेंगे.'

Advertisement

शाहजहां शेख का करीबी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 70 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ज्यादातर शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि शाहजहां शेख उनकी जमीन पर जबरन कब्जे के साथ ही स्थानीय महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था. बता दें कि बवाल बढ़ने के बाद से ही शाहजहां शेख लापता है.

जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी शाहजहां और उसके समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मैती पर हमला भी किया था.

पुलिस की यह कार्रवाई टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के रविवार को लगातार दूसरे दिन अशांत संदेशखाली का दौरा करने और ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद हुई है. बता दें कि संदेशखाली में लोग सत्तारूढ़ दल टीएमसी के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली बीते एक महीने से उबल रहा है और इन सबका मुख्य आरोपी  शाहजहाँ शेख फरार है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement