Advertisement

'मैंने अपनी मां को मार डाला...', सूटकेस में लाश लेकर थाने पहुंची फिजियोथेरेपिस्ट

बेंगलुरु के एक थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती लाश को सूटकेस में डालकर वहां आ पहुंची. युवती ने पुलिस को बताया कि इस सूटकेस में उसकी मां की लाश है, जिसे उसी ने मार डाला है. पुलिस ने आरोपी युवती को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में कलयुगी बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर डाली. फिर उनके शव को सूटकेस में डाला और थाने लेकर पहुंच गई. पुलिस के सामने युवती ने कबूल किया कि उसी ने अपनी मां की हत्या की है. वो भी इसलिए क्योंकि दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी. पुलिस ने तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मामला माइको लेआउट थाने का है. जानकारी के मुताबिक, 39 वर्षीय युवती अचानक से एक सूटकेस लेकर माइको लेआउट थाने पहुंची. इससे पहले कि पुलिस वाले उससे कुछ पूछते, युवती ने ही खुद बोलना शुरू कर दिया. उसने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है. उसके और मां के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे.

इसलिए उसने तंग आकर अपनी मां की हत्या कर डाली. उसने बताया कि वह भागना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने मां के शव को सूटकेस में डाला और थाने ले आई.

युवती ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है. जब उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया तब पति घर पर नहीं था. ना ही सास को इसकी भनक लगी क्योंकि वह दूसरे कमरे में थीं.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement