Advertisement

2.50 करोड़ की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार, बेंगलुरु में नए साल पर होनी थी सप्लाई

बेंगलुरु में नए साल के जश्न के लिए ड्रग्स सप्लाई करने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने 2.50 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त किया. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को किया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बेंगलुरु में नए साल के जश्न के लिए ड्रग्स सप्लाई की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने 2.50 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 27 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. 

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने चोक्कनहल्ली स्थित एक अपार्टमेंट पर छापा मारा. यहां से हाइड्रो गांजा, मारिजुआना, एलएसडी स्ट्रिप्स (40 यूनिट), एमडीएमए क्रिस्टल, तीन वजन तोलने की मशीनें, दो मोबाइल फोन और 21.30 लाख रुपये नकद बरामद हुए. जब्त सामग्री की कुल कीमत 2.50 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement

2.50 करोड़ रुपये ड्रग्स जब्त 

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह ड्रग्स नए साल के दौरान शहर के प्रमुख इलाकों में बेचने के लिए स्टॉक किया गया था. उसने यह भी बताया कि एलएसडी स्ट्रिप्स गोवा से, हाइड्रो गांजा थाईलैंड से, चरस हिमाचल प्रदेश से और मारिजुआना तेलंगाना से मंगवाया गया था.

पुलिस ने एक तस्कर को अरेस्ट किया

पुलिस के अनुसार आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. साथ ही, सीसीबी पुलिस ने शहर में ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

पुलिस ने बताया कि शहर के सात पुलिस स्टेशनों ने 33 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है. यह गांजा त्रिपुरा, मणिपुर और झारखंड से मंगाया गया था। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, 10 लाख रुपये का एमडीएमए भी जब्त किया गया है और 6 आरोपियों को पकड़ा गया है. बेंगलुरु पुलिस ने साफ कर दिया कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement