Advertisement

एक्टर दर्शन को जेल में VIP ट्रीटमेंट का मामला तूल पकड़ा, जी परमेश्वर ने कहा- हम मजबूर हैं!

बेंगलुरु के रेणुका स्वामी हत्याकांड में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के पिता सहित बड़ी संख्या लोग उनको जेल से शिफ्ट करने और कानूनी कार्रवाई की मांग रहे हैं. इस कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी परमेश्वर ने कहा कि हम मजबूर हैं.

एक्टर दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक्टर दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बेंगलुरु के रेणुका स्वामी हत्याकांड में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के पिता सहित बड़ी संख्या लोग उनको जेल से शिफ्ट करने और कानूनी कार्रवाई की मांग रहे हैं. इस कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी परमेश्वर ने कहा कि हम मजबूर हैं. सरकार उनको जेल से शिफ्ट करने का फैसला नहीं कर सकती. इसका फैसला जेल अधिकारियों द्वारा अदालत और अन्य अधिकारियों के परामर्श से किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''सरकार इसका फैसला नहीं करती. कुछ निश्चित मानदंड हैं, क्योंकि दर्शन और सह-आरोपी विचाराधीन हैं. इसके आधार पर अधिकारी फैसला करेंगे." एक्टर दर्शन को खास ट्रीटमेंट दिए जाने की प्रारंभिक जांच के बाद परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल के मुख्य अधीक्षक सहित नौ जेल अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है. जेल अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत दर्शन के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई है. 

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने भी दर्शन और अन्य आरोपियों सहित उपद्रवी तत्वों को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल से अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की मांग की है. पुलिस का यह प्रस्ताव रविवार को सोशल मीडिया पर जेल के लॉन में दर्शन की एक तस्वीर सामने आने के बाद आया है, जिसमें वो एक उपद्रवी सहित तीन अन्य लोगों के साथ घूम रहे हैं. कुर्सी पर बैठे हुए सिगरेट और कॉफी पी रहे हैं. उनके साथ एक कुख्यात गैंगस्टर भी नजर आ रहा है.

Advertisement

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार को जब केंद्रीय अपराध शाखा की एक टीम जेल की सभी बैरकों की जांच करने गई, तो सूचना मिली कि कुछ उपद्रवी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. वहां जांच के बाद कोई आपत्तिजनक सामग्री या सबूत नहीं मिला, लेकिन ये पता चला कि टीम के पहुंचने से पहले वहां से कुछ चीजें कहीं और शिफ्ट की गई हैं. ऐसी संभावना है कि वे (उपद्रवी) अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसलिए उन्हें जेल से शिफ्ट किया जाना जरूरी है.

जी परमेश्वर ने भी कहा कि जेल में कुछ खामियां पाई गई हैं. कैदियों को एक बैरक से दूसरे बैरक में जाने की अनुमति दी गई और यह सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसलिए, जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभी आगे की जांच जारी है. इसके लिए एक आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जिनकी देखरेख में सारी जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें जेलों में सुधार के लिए पहले प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट के बारे में पता चला है.

बताते चलें कि जेल में हुई इस चूक के सामने आने के बाद जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें जेलर शरण बसप्पा अमिंगद और प्रभु एस खंडेलवाल, सहायक जेलर एल एस कुप्पेस्वामी और श्रीकांत तलवार, हेड वार्डर वेंकप्पा, संपत कुमार और वार्डर के बसप्पा शामिल हैं. कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स से होती है. 

Advertisement

जो वीडियो कॉल पर दूसरे व्यक्ति को गर्मजोशी से मुस्कुराता हुआ देखता है. जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ती है, दूसरा शख्स अपने चेहरे से कैमरा हटाकर दूर चला जाता है. वो मोबाइल को पास में खड़े किसी व्यक्ति को थमा देता है. कुछ ही देर बाद, मोबाइल स्क्रीन पर एक्टर दर्शन का चेहरा दिखाई देता है. दर्शन खुशी से हाथ हिलाकर उस आदमी का अभिवादन करते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती है. उनके साथ एक गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा भी नजर आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement