Advertisement

बिहार: देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, 6 साल के बच्चे को लेकर थाने पहुंची, जानें क्या है पूरा मामला

भागलपुर से देवर और भाभी के बीच प्यार, मोहब्बत का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद उसने अपने देवर से शादी की है लेकिन उसके ससुराल वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी है. वह इस बात को लेकर थाने पहुंची और दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सुजीत झा
  • भागलपुर ,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • पति की मौत के बाद महिला ने देवर से की शादी
  • ससुराल वालों ने बेटे की शादी दूसरी जगह तय की

बिहार के भागलपुर में भाभी और देवर के बीच प्यार मोहब्बत का मामला सामने आया है. महिला अपने छह साल के बच्चे के साथ थाने पहुंची और हंगामा करने लगी. महिला के अपने देवर के प्रति इस प्यार को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह मामला जोगसर थाना क्षेत्र के काली ठाकुर लेने का है. बताया जा रहा है कि यहां के एक युवक की शादी 10 साल पहले गोड्डा धमनी की रहने वाली महिला के साथ हुई थी. लेकिन शादी के करीब 6 साल बाद एक सड़क दुर्घटना में महिला के पति की मौत हो गई. फिर महिला अपने बच्चे के साथ झारखंड जाकर रहने लगी. 

Advertisement

इस दौरान पति के छोटे भाई  से उसे प्यार हो गया. दोनों मिलने लगे और नजदीकियां दिन पर दिन बढ़ने लगी. महिला का कहना है कि उसने अपने देवर के साथ अपने घरवालों की सहमति से शादी की और दोनों साथ रहने लगे. महिला का आरोप है कि अब उसके ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी करा रहे हैं. जैसे ही उसे इस बात की खबर लगी वो तुरंत ही झारखंड से भागती हुई बिहार आ गई.

महिला भागलपुर के जोगसर थाना पहुंची और अपने पति के साथ जीने मरने की बात कहने लगी. साथ ही उसने पुलिस से कहा कि उसके पति की शादी कहीं दूसरी जगह नहीं होनी चाहिए. इस दौरान महिला के ससुराल वाले भी थाने पहुंचे और अपने बेटे की शादी बहू के साथ होने से इनकार करने लगे. इस पर थाने में जामकर हंगामा हुआ.  महिला ने थाने में पुलिस के सामने कई बार अपनी दूसरी शादी के कागज दिखाए और कोर्ट जाने की बात कही. बताया जा रहा है कि युवक बंटी अपनी भाभी के साथ रहने से इनकार कर रहा है. पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश कर रही है. फिलहाल कोई भी नतीजा अभी नहीं निकला है. वहीं मां के मुताबिक उसके बड़े बेटे की मौत हो गई थी.  उसके बाद से उनकी बहू अपने मायके में थी जब लाने जाते तो ससुराल नहीं आती थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement