Advertisement

भिवानी कांड: गोरक्षक की पत्नी का गर्भ गिरने पर बवाल, आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में VHP की महापंचायत

Bhiwani killings: भिवानी कांड में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 22 फरवरी यानी बुधवार को मेवात के हथीन में हिंदू समाज की महापंचायत बुलाई गई है. संगठन ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है.

भिवानी कांड के बाद आरोपी श्रीकांत के घर पहुंचे विहिप नेता. भिवानी कांड के बाद आरोपी श्रीकांत के घर पहुंचे विहिप नेता.
जगत गौतम
  • भिवानी/मेवात,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ केस दर्ज होने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. आरोपी के समर्थन में मंगलवार को मानेसर में पंचायत चल रही है. गांववालों का कहना है कि मोनू मानेसर का जुनैद और नासिर की हत्या से कोई लेना देना नहीं. उधर, विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले के अन्य आरोपी श्रीकांत पंडित की पत्नी से मारपीट और उसका गर्भ गिर जाने के मामले में राजस्थान पुलिस पर हमला बोला है और सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही इसके विरोध में 22 फरवरी यानी बुधवार को पलवल जिले के हथीन कस्बे में महापंचायत बुलाई है. 

Advertisement

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन हरियाणा के मेवात स्थित नगीना में आरोपी गोरक्षक श्रीकांत के घर पहुंचे और उसके परिजनों से मिले. उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने, मृत बच्चे के पोस्टमार्टम और राजस्थान पुलिस पर धारा 312 के तहत केस दर्ज करने की मांग की, जिसे हरियाणा पुलिस ने मान लिया. 

विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि 22 फरवरी यानी बुधवार को मेवात के हथीन में हिंदू समाज की महापंचायत बुलाई गई है. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि मामले की सीबीआई जांच हो और निर्दोषों को फंसाने के हर षड्यंत्र के विरुद्ध हिन्दू समाज सड़क से न्यायालय तक लड़ेगा.

विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन हरियाणा के मेवात स्थित नगीना में आरोपी के परिजनों से मिले.

मानेसर में मोनू के नेतृत्व वाले गौ रक्षा समूह के सदस्य श्रीकांत पंडित की मां दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लोगों के कथित अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार करने के लिए घर पर छापेमारी करने आई थी. राजस्थान पुलिस और सादे वेश में आए कुछ गुंडों ने रात के समय उनके घर में जबरन घुसकर 9 माह की गर्भवती बहू कमलेश (श्रीकांत की पत्नी) के पेट पर लात मार दी, जिसके कारण बहू ने अपना बच्चा खो दिया. 

Advertisement

यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके दो अन्य बेटों विष्णु और राहुल को जबरन उठा लिया और अपने साथ ले गए. हमें अब भी उनके ठिकाने के बारे में पता नहीं है. 

उधर, राजस्थान के भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, पुलिस ने हरियाणा में नामजद आरोपियों के घरों पर छापा मारा था और हरियाणा पुलिस भी वहां मौजूद थी. आरोपी घर में मौजूद नहीं था. जहां तक घर में प्रवेश करने की बात है, तो न केवल राजस्थान बल्कि हरियाणा पुलिस भी घरों में नहीं घुसी थी. आरोपी का परिवार झूठे आरोप लगा रहा है. 

जानिए पूरा मामला?

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर निवासी दो युवकों नासिर और जुनैद के जले हुए शव बीते गुरुवार को हरियाणा के भिवानी के नजदीक लोहारू में मिले थे. जुनैद का पशु तस्करी का आपराधिक रिकॉर्ड था और उसके खिलाफ थानों में पांच मामले दर्ज थे. 

इसी कार में जले हुए मिले थे भरतपुर के नासिर और जुनैद के शव.

राजस्थान पुलिस ने मामले में बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर समेत अनिल, श्रीकांत पंडित, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 365, 367, और 368 एफआईआर दर्ज की थी.  फिलहाल मोनू और श्रीकांत अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उनकी तलाश में राजस्थान पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.   

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement