Advertisement

भोपाल: सामूहिक आत्महत्या के बाद जागी शिवराज सरकार, सूदखोरों पर सख्त एक्शन के निर्देश

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा की गई आत्महत्या की कोशिश मामले में तीन मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह​ चौहान ने इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. उन्होंने साहूकारी और सूदखोरी गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.

अफसरों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • बड़ी बेटी की भी आज इलाज के दौरान मौत
  • कल छोटी बहन और दादी ने दम तोड़ा था
  • अब परिवार में पति-पत्नी ही बचे हैं

भोपाल में कर्ज में डूबे होने की वजह से एक परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) की कोशिश की थी. एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था. इसके बाद कल मैकेनिक की छोटी बेटी और मां की मौत हो गई थी. आज मैकेनिक की बड़ी बेटी ने भी दम तोड़ दिया. अब परिवार में मैकेनिक व उसकी पत्नी का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

सीएम हाउस में बुलाई हाई लेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री ने सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राजधानी भोपाल में कर्ज के चलते सूदखोरों से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या की कोशिश मामले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बैठक साहूकारी अधिनियम के संदर्भ में बुलाई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण भोपाल में घटित कल की घटना ह्रदय विदारक है. यह असहनीय है. राज्य शासन इसे गंभीरता से लेकर अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगी.

साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नजर रखें

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सघन निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि भोपाल के पिपलानी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की थी. इसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है. परिवार ने 13 पन्नों के सुसाइड नोट में सूदखोरों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement