Advertisement

गुजरातः फॉर्म हाउस में कार्यक्रम करने पर लोकगायिका गीता रबारी के खिलाफ FIR

गुजरात की प्रसिद्ध लोकगायिका गीता रबारी एक फिर विवादों से घिर गई हैं. गुजरात के भुज के रेलडी गांव के एक फॉर्म हाउस में कार्यक्रम आयोजित करने पर लोकगायिका रबारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

गुजरात की प्रसिद्ध लोकगायिका गीता रबारी (File) गुजरात की प्रसिद्ध लोकगायिका गीता रबारी (File)
गोपी घांघर
  • भुज ,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर केस
  • गीता रबारी के अलावा आयोजक पर भी केस दर्ज
  • घर पर ही वैक्सीन लगवाने पर हुआ था विवाद

देश में हर जगह कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन लोगों से अभी भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा जा रहा है. हालांकि कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन भी किया जा रहा है. गुजरात के एक फॉर्म हाउस में लोकसंगीत का कार्यक्रम कराए जाने के दौरान गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने के मामले में लोक गायक गीता रबारी पर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

गुजरात की प्रसिद्ध लोकगायिका गीता रबारी एक फिर विवादों से घिर गई हैं. गुजरात के भुज के रेलडी गांव के एक फॉर्म हाउस में कार्यक्रम आयोजित करने पर संजय ठक्कर नामक शख्स और लोकगायिका गीता रबारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

कोरोनाकाल में सरकार के कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

लोकगायिका गीता रबारी फिर से विवादों में

इसे भी क्लिक करें--- गुजरातः महिला अटेंडेंट का आरोप- सुपरवाइजर शारीरिक संबंध बनाने के लिए डालता है दबाव

पुलिस ने पूरे मामले में गीता रबारी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है.

कुछ दिनों पहले भी लोकगायिका गीता रबारी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकारी नियमों का उल्लंघन किया था. रबारी के घर पर ही वैक्सीन की खुराक लेने पर विवाद हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement