
जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मुंबई पुलिस के उप निरीक्षक एवं 3 कॉन्स्टेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जयपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. इस मामले में राहत देने की एवज में घूस मांगी गई थी.
2 लाख की ये घूस जयपुर के भांकरोटा स्थित एक निजी होटल में ली गई. मुंबई के बोरीवली पुलिस थाना में कार्यरत उप निरीक्षक प्रशांत शिंदे एवं तीन कॉन्स्टेबल लक्ष्मण, सुभाष पांडुरंग एवं सचिन अशोक गुड़के को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित गंगा होटल से गिरफ्तार किया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी अमन शर्मा ने एसीबी में यह शिकायत दी कि उनके जयपुर स्थित मकान में किराए में रहने वाले मुंबई निवासी विनोद के खिलाफ बोरीवली थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था, जिसमें सोमवार रात को उसके पिताजी को मुंबई पुलिस के उक्त चारों पुलिस कार्मिकों ने पकड़ लिया. वह शिकायतकर्ता के पिता पर यह दबाव बना रहे थे कि आरोपी विनोद को पकड़ा जाए. शिकायतकर्ता के पिता को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.
देखें: आजतक LIVE TV
उल्लेखनीय है कि बोरीवली पुलिस थाने में विनोद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था. विनोद मुंबई निवासी है. वह जयपुर में किराए पर रहकर कपड़े की ट्रेडिंग का व्यापार करता है.