Advertisement

Ankita bhandari case: सीएम का बड़ा ऐलान, अंकिता भंडारी के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख रुपये

Ankita bhandari case latest Update: अंकिता भंडारी के परिवार को उत्तराखंड सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसका ऐलान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो नजीर बने.

सीएम पुष्कर धामी ने किया अंकिता के परिजनों को 25 लाख देने का ऐलान. सीएम पुष्कर धामी ने किया अंकिता के परिजनों को 25 लाख देने का ऐलान.
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी.

उन्होंने कहा कि मामले की एसआईटी जांच की जा रही है. निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी. मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा. अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने. पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है.

Advertisement

बता दें, अंकिता के परिजनों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष अपनी कुछ मांगें रखीं थीं. जानिए क्या चाहता है अंकिता का परिवार...

- परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
- अंकिता के नाम पर गांव मल्ली से बरमुंडी की सड़क का नामकरण किया जाए.
- अंकिता के नाम पर सार्वजनिक जगह पर एक स्मारक बनवाया जाए.
- परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.
- अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां उसके नाम पर आदर्श विद्यालय खोला जाए.
- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार हो. 
- पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखा जाए. 
- बेटी के गुनाहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. 

यह है पूरा मामला
वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता 18-19 सितंबर की रात से गायब थी. रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित तीनों मिलकर अंकिता को अपने साथ ले गए थे. उन तीनों ने मिलकर पावर हाउस के पास शक्ति नहर में अंकिता को धक्का दे दिया. वापस आने के बाद अंकिता के गायब होने की झूठी कहानी रची थी.

Advertisement

नहर से 24 सितंबर को मिली थी लाश

घटना के करीब सात दिन बाद 24 सितंबर को अंकिता की डेड बॉडी को एसडीआरएफ की टीम ने नहर से बरामद किया था. अंकिता पर पुलकित आर्य की गंदी नजर थी. उसने अंकिता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने के साथ ही उसे रिजॉर्ट में आने वाले गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए भी कहा था. 

अंकिता अपने साथ हो रहे इस व्यवहार की हर जानकारी पुष्प को देती थी. दोनों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है. तीनों दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement