Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग के मामले में मर्डर की आशंका

अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद युवती का मोबाइल भी अपने साथ लेकर फरार हो गए. हालांकि युवती को बाइक पर साथ लेकर जा रहे युवक की न तो पहचान हो पाई है न ही उसका कोई पता चल पाया है.

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस. घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • पति से तलाक का चल रहा था केस
  • प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की आशंका
  • नानी के घर जाने के दौरान हुई वारदात

बिहार के समस्तीपुर में एक युवती की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के मामले की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है. कहीं ये हत्या प्रेम प्रसंग या पति से चल रहे तलाक के चलते तो नहीं की गई है. हालांकि पूरे मामले का खुलासा कॉल डिटेल्स और पुलिसिया जांच के बाद ही सामने हो पाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

बता दें कि बीती रात सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के पास बाइक से जा रही 20 वर्षीय युवती की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोलियों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण  घटनास्थल पर जुटे तो वहां एक लड़की की लाश देख कर भौचके रह गए और थाने को इसकी सूचना दी.

सरायरंजन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत युवती के शिनाख्त के लिए फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाला तो काफी देर के बाद उसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले संजीव कुमार मिश्रा की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई.

पुलिस के पूछताछ में ये बात सामने आया कि मृतका राधा कुमारी किसी एक शख्स के साथ बाइक से अपने नानी घर शाहजहांपुर के लिए निकली थी. जब वे लोग सरायरंजन थाना  के रामचंद्रपुर गांव में कबरा चौर से होकर गुजर रहे थे तो सुनसान इलाका पाकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

Advertisement

अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद युवती का मोबाइल भी अपने साथ लेकर फरार हो गए. हालांकि युवती को बाइक पर साथ लेकर जा रहे युवक की न तो पहचान हो पाई है न ही उसका कोई पता चल पाया है.

इसपर भी क्लिक करें- गाजियाबादः IPS के नाम से बनाया फर्जी लिंक्डइन अकाउंट, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
 
पुलिस को घटनास्थल पर जिस बाइक से युवती के जाने की बात कही जा रही है वो भी नहीं मिली है. इससे पूरा घटनाक्रम सवालों के घेरे में है कि आखिर जिस लड़के के साथ युवती बाइक से जा रही रही थी तो वो युवक और उसकी बाइक कहां है.

मृत राधा कुमारी के हाथ पर मेहंदी से लिखा अंकित झा नाम का शख्स कौन है. वहीं, मृतका का पति से चल रहे तलाक का केस से संबंध तो नहीं है या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर तो हत्या की घटना को अंजाम नहीं दिया गया. बरहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए मृतका राधा कुमारी के कॉल डिटेल्स को खंगालने में लगी है ताकि उन्हें कोई सुराग मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement