Advertisement

Bihar: बेटी की लव स्टोरी का खुलासा होने पर गुस्साए पिता ने कर दी युवक हत्या, तालाब में फेंका शव

बिहार के मधुबनी (Bihar madhubani) में एक व्यक्ति को जब बेटी की लव स्टोरी के बारे में पता चला तो उसने बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया. यह घटना 18 मई की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी के बॉयफ्रेंड की कर दी हत्या. (Representational image) बेटी के बॉयफ्रेंड की कर दी हत्या. (Representational image)
अभिषेक कुमार झा
  • मधुबनी,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • बिहार के मधुबनी जिले की घटना
  • पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

बिहार के मधुबनी जिले (Bihar madhubani) में लड़की के पिता को जब उसकी लव स्टोरी का पता चला तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव मधुबनी आकर तालाब में फेंक दिया था. तालाब में शव मिलने के दो दिन बाद उसकी पहचान हो सकी. जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के तालाब से अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान दो दिन बाद हुई थी. जांच में पता चला कि 18 मई को युवक की हत्या कर दी गई. डीएसपी ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के कारण हुई है. इस हत्याकांड में शामिल कुल सात लोगों में से मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना स्थित भटौलिया गांव के निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई थी. पुलिस ने बताया मृतक पिकअप चलाता था. उसका एक लड़की के साथ प्रेम संबंध हो गया था. इस बात की जानकारी लड़की के पिता को हो गई थी.

लड़की के पिता ने युवक की गाड़ी भाड़े पर ली और फुलपरास जाने के रास्ते में गाड़ी में ही रस्सी से गर्दन दबाकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एक तालाब में फेंक दिया था. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है. लड़की के पिता ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मृतक के पिकअप को खुटौना थाना क्षेत्र में सवा लाख में बेचा गया था. पुलिस ने इस मामले से जुड़े चार मोबाइल जब्त किए हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement