Advertisement

बिहार: थानेदार की आशिकी में शादीशुदा महिला कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, आरोपी फरार

मामले में अररिया के डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में एसपी द्वारा नरपतगंज थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. हालांकि थानेदार गिरफ्तारी के डर से जिले से फरार हो गया है.

श्रुति कुमारी ने की आत्महत्या श्रुति कुमारी ने की आत्महत्या
सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी ने की आत्महत्या
  • आरोपी थानेदार किंग कुंदन को किया गया सस्पेंड
  • गिरफ्तारी के आदेश के बाद आरोपी थानेदार फरार

बिहार के अररिया में सिमराहा थाना की महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी ने आत्महत्या कर ली. वहीं उसके आत्महत्या मामले में एक थानेदार को ही आरोपी बनाया गया हैं. एसपी हृदयकांत ने नरपतगंज के आरोपी थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है. हालांकि गिरफ्तारी के आदेश की भनक मिलते ही आरोपी थानेदार थाना के मुंशी को मोबाइल का सिम सौंपते हुए फरार हो गया. 

Advertisement

दरअसल, श्रुति के आत्महत्या मामले में उसके पति कुमार गौरव ने थानेदार पर संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. कुमार गौरव ने थानेदार पर आरोप लगाया कि श्रुति को साथ रखने का प्रलोभन देने के बाद वो अपने बच्चों का हवाला देकर वादे से मुकर गया. जिसकी वजह से श्रुति डिप्रेशन का शिकार हो गई और फंदे पर लटककर जान दे दी.

मामले में अररिया के डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में एसपी द्वारा नरपतगंज थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. हालांकि थानेदार गिरफ्तारी के डर से जिले से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि जैसे ही थानेदार किंग कुंदन को अररिया से सस्पेंड होने और गिरफ्तारी के आदेश की जानकारी मिली तो वह अपनी गाड़ी छोड़कर किसी सहयोगी के वाहन से जिले से फरार हो गया.

Advertisement

क्या है मामला?

बता दें कि शुक्रवार को सिमराहा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर किराए के मकान में एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम श्रुति कुमारी है, जो 2018 बैच की थी. श्रुति सिमराहा थाना में तैनात थी. मृतका शादीशुदा थी और किराए के मकान में रहती थी, जहां उसके पति का भी आना-जाना लगा रहता था. 

घटना के बारे में बताया जाता है कि किराए के मकान में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे श्रुति खाना खाकर कमरे में गई थी. शुक्रवार की सुबह मुंगेर से उसके पति के फोन को उसने रिसीव नहीं किया तो पति ने मकान मालिक को फोन किया. वहीं 10.30 बजे दिन में वह मेस में खाना खाने भी नहीं पहुंची तो उसकी सहेली ने भी फोन किया. लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. आखिर में जब सहेली श्रुति को देखने के लिए उसके कमरे पर गई तो उसका कमरा बंद था. वहीं जब खिड़की से झांककर देखा तो श्रुति फंदे से झूल रही थी.

श्रुति और थानेदार के बीच संबंध

बताया जाता है कि श्रुति पहले अररिया थाने में तैनात थी, जहां का थानेदार किंग कुंदन था. बाद में श्रुति सिमराहा थाना चली गई और किंग कुंदन का तबादला नरपतगंज हो गया लेकिन दोनों के संबंधों की शुरुआत अररिया से ही हुई थी. बात इतनी बढ़ चुकी थी कि श्रुति ने अपने पति कुमार गौरव को कह दिया था कि वो अब किंग कुंदन के साथ रहेगी. 

Advertisement

हालांकि किंग कुंदन के मुकर जाने के बाद श्रुति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. वहीं अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है, लेकिन पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर किंग कुंदन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक श्रुति ने कुमार गौरव से चार साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. कुमार गौरव कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाता था, जबकि श्रुति उस समय बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रही थी. दोनों मुंगेर के रहने वाले थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement