Advertisement

बिहार: छपरा में घर से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला, एक दिन बाद पता चला...

बिहार के छपरा जिले (Chhapra Bihar) में एक महिला का शव (Dead Body) नदी में मिला है. बताया जा रहा है कि महिला पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. इसके बाद जब शव नदी में मिलने की जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई. पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही है.

घर से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला. (Representative image) घर से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला. (Representative image)
सुजीत झा
  • छपरा,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • बिहार के छपरा जिले का मामला
  • दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

बिहार के छपरा जिले (Chhapra Bihar) में एक महिला के पहले रहस्यमय (mysteriously) तरीके से लापता (Missing) होने और उसके बाद नदी से उसका शव बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव की बताई जा रही है. विवाहिता के परिजन ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विवाहिता के पिता ने डोरीगंज थाने में महिला के पति मुकेश कुमार, ससुर सुनील साह और सास मंजू देवी के अलावा देवर अंशु कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत में नवविवाहिता को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया है.

'कम दहेज की बात कहकर टॉर्चर करते थे ससुरालीजन'

डोरीगंज थाना प्रभारी निधि कुमार के मुताबिक, विवाहिता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी माधुरी कुमारी की शादी आठ दिसंबर 2020 को अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर की थी. कुछ दिन तक सबकुछ ठीक ठाक रहा, उसके बाद ससुरालवालों की तरफ से कम दहेज देने का आरोप लगातार उनकी बेटी को टॉर्चर किया जाने लगा. उसके बाद अचानक उन्हें खबर मिली की 28-29 फरवरी को उनकी बेटी लापता हो गई है.

Advertisement

पिता के मुताबिक, बेटी के लापता होने की सूचना के बाद वो चिरांद पहुंचे. उन्होंने अपनी बेटी को काफी खोजा, लेकिन पता नहीं चला. उसके बाद उन्होंने डोरीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में पाया कि बंगाली बाबा घाट के समीप नदी में एक शव पड़ा हुआ है. उसके बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला, जिसकी पहचान माधुरी के रूप में हुई.

'हत्या कर फेंक दिया गया शव'

थानाध्यक्ष निधि कुमार के मुताबिक, शव को देखने से पता चल रहा है कि पहले हत्या की गई है, उसके बाद शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद डोरीगंज में हंगामा मचा हुआ है. लड़की के पिता के साथ स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर  रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement