Advertisement

बिहार में बीते 24 घंटे में तीसरा गोलीकांड, अब बदमाशों ने आरा में युवक को मारी गोली

बिहार में बीते 24 घंटे में तीसरा गोलीकांड हुआ है. अब वहां आरा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. इससे पहले पटना में एक छात्रा को गोली मारी गई. इससे पहले एक फौजी की भी हत्या हुई.

बिहार में युवक को मारी गोली (सांकेतिक फोटो) बिहार में युवक को मारी गोली (सांकेतिक फोटो)
सुजीत झा
  • आरा ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

बिहार में बदमाशों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब आरा में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी है. फिलहाल जख्मी शख्स को बाबू जरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में यह तीसरा गोलीकांड है. इससे पहले पटना में गोलीकांड की दो वारदातें सामने आई थीं. इसमें से एक में फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे मामले में पटना में एक छात्रा को बीच सड़क पर गोली मारी गई, जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है.

Advertisement

ताजा मामला आरा (भोजपुर जिला) के मझुपुर गांव का है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मारी. फिलहाल जख्मी युवक को आरा शहर के बाबू जरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.

कोचिंग से लौट रही छात्रा को मारी गोली

इससे पहले बिहार के पटना में आज दो गोलीकांड सामने आए थे. पहला मामले में कोचिंग से लौट रही छात्रा को गोली मारी गई थी. फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है. वह गोली उसके गले में फंसी है. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. इसमें एक शख्स सड़क पर छात्रा को गोली मारकर भागता साफ देखा जा सकता है.

मामले में छानबीन कर रही पुलिस ने बाद में खुलासा किया था कि छात्रा का 4 दिन पहले ब्रेकअप हुआ था. सुबोध नाम के उस लड़के ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने यह तो नहीं कहा कि उस शख्स ने ही गोली चलाई है. लेकिन अब सुबोध की तलाश भी तेज हो गई है.

Advertisement

लूटपाट का विरोध करने पर फौजी को मारी गोली

पटना की दूसरी घटना एक फौजी से जुड़ी है. गुरुवार को अपराधियों ने एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की है. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर फौजी को गोली मारी गई.

पुलिस के मुताबिक, कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के समीप अपराधियों ने फौजी को घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बंदूक निकाली और सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात बुधवार की देर रात तीन बजे की है.

मूल रूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटिलपुत्र स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे थे. कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement