Advertisement

Bihar: आरा में BJP कार्यकर्ता पर फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में लोग

आरा जिले में नवादा थाना क्षेत्र के बजाज शो रूम के पास फ्रेंड कॉलोनी इलाका शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बदमाशों ने पूर्व प्रधान के बेटे और पर हमला बोल दिया. वह भाजपा कार्यकर्ता भी है. गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है. घायल अवस्था में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता पर की फायरिंग बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता पर की फायरिंग
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बिहार के आरा में BJP कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान के बेटे को निशाना बनाकर बदमाशों ने फायरिंग की. इस हमले में वह घायल हो गए. घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है. भारी संख्या में लोग अस्पताल भी पहुंचे हैं.

नवादा थाना क्षेत्र के बजाज शो रूम के पास फ्रेंड कॉलोनी इलाका शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. हथियारों से लैस दो नकाबपोश बदमाशों ने लहरपा गांव निवासी पूर्व प्रधान के बेटे बबलू सिंह पर फायरिंग की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घटना के बाद परिजनों व मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बबलू सिंह बीजेपी कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में आरा की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं.

इस वारदात के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि "आज सुबह बबलू सिंह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें बबलू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए".
 
घायल बीजेपी कार्यकर्ता व मुखिया पुत्र बबलू सिंह के परिजनों का कहना है कि "प्रधानी के चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है".

पूर्व प्रधान के बेटे पर हमले की सूचना मिलते ही आरा सदर एसपी हिमांशु कुमार और नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हिमांशु कुमार ने बताया कि "नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व मुखिया के बेटे को गोली मारी है. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है". 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement