Advertisement

Chhapra: करंट लगने से छटपटा रहे किसान को बचाने गया बच्चा, दोनों की मौत

बिहार के काजीपुर गांव में एक दस साल के बच्चे और अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों की पहचान प्रेम प्रकाश यादव और प्रिंस कुमार के रूप में हुई. प्रेम प्रकाश यादव खेत में धान काट रहे थे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • छपरा ,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • पहचान प्रेम प्रकाश यादव और प्रिंस कुमार के रूप में हुई
  • खेत से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आए

बिहार के काजीपुर गांव में एक दस साल के बच्चे और अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों की पहचान प्रेम प्रकाश यादव और प्रिंस कुमार के रूप में हुई. प्रेम प्रकाश यादव खेत में धान काट रहे थे. तभी वह खेत से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए. 

करंट लगने से हुई मौत 

उनको छटपटाता देख पास के खेत में काम कर रहा दस साल का प्रिंस कुमार उन्हें बचाने गया. इस दौरान उसे भी करंट लग गया. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के किसान वहां पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement


गांव के एक किसान ने बताया कि  प्रेम प्रकाश यादव (57 वर्ष)  घर से खेत धान काटने गए थे. उन्होंने कुछ ही धान काटी थी कि वह बिजली के तार के चपेट में आ गए. बच्चा अवतार नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पंकज राय का बेटा है. घटना के बाद खेत में काम कर रहे किसान दोनों के शव को उठाकर गांव में ले गए. शव को देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.  

देखें: आजतक LIVE TV


ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. दोनों शवों को डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement