Advertisement

बिहार: मंत्री के बेटे समेत 7 लोगों पर FIR, बच्चों पर हवाई फायरिंग करने पर भीड़ ने दौड़ा कर पीटा था

मामला बेतिया के हरदिया गांव का है. यहां नारायण साह के बेटे बबलू ने बगीचे में खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं मंत्री के बेटे की ओर से हवाई फायरिंग भी की. मंत्री के बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.

पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू समेत 7 पर केस दर्ज पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू समेत 7 पर केस दर्ज
रोहित कुमार सिंह
  • बेतिया,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • बिहार के बेतिया के हरदिया गांव का मामला
  • बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू समेत 7 पर केस दर्ज

बिहार में बेतिया में राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू की दबंगई देखने को मिली. आरोप हैं कि मंत्री के पुत्र ने बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई की और हवाई फायरिंग भी की थी. अब इस मामले में मंत्री के बेटे बबलू समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 

मामला बेतिया के हरदिया गांव का है. यहां नारायण साह के बेटे बबलू ने बगीचे में खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं मंत्री के बेटे की ओर से हवाई फायरिंग भी की. मंत्री के बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. 

Advertisement

गुस्साए लोगों ने मंत्री के बेटे के साथ की मारपीट 

इसके बाद गांव में घटना से गुस्साए लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया जिससे मंत्री का बेटा अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मंत्री के बेटे और उसके सहयोगी हथियार लेकर भागते दिखे. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने मंत्री के बेटे की पिटाई भी की. मंत्री के बेटे की पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

आक्रोशित लोगों ने मंत्री की गाड़ी के साथ भी मारपीट की. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मंत्री के बेटे और उसके सहयोगियों को सरकारी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. अब पुलिस ने इस मामले में मंत्री के बेटे समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement