Advertisement

Bihar: पहले धारदार हथियार से किया पत्नी का कत्ल, फिर खुद फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

बिहार के मुंगेर जिले (Bihar Munger) में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते धारदार हथियार (Sharp weapon) से पत्नी की हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया.

पत्नी का कत्ल कर लगा ली फांसी. (Representational image) पत्नी का कत्ल कर लगा ली फांसी. (Representational image)
सुजीत झा
  • मुंगेर,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • बिहार के मुंगेर जिले का मामला
  • आपसी विवाद में उठाया खौफनाक कदम

बिहार के मुंगेर जिले (Bihar Munger) में पति-पत्नी के रिश्ते में विवाद इस हद तक पहुंच गया कि दोनों ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. यह घटना मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कैसोली गांव की है. गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक मकान के कमरे से बाहर की ओर खून बहते देखा. इसके जानकारी उस कमरे में रहने वाले शख्स के बेटे को दी. जब बेटा पहुंचा और उसके बाद कमरा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए. कमरे में शंभू शाह और उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी. महिला की हत्या (Murder) धारदार हथियार से की गई. वहीं उसके पति का शव छत से लटका मिला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Grishma Vekariya Murder: एकतरफा इश्क में लड़की का रेता गला... अब जज ने मनुस्मृति के श्लोक का जिक्र कर सुनाई फांसी की सजा

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के केशोली गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी के चलते शंभू शाह ने अपनी पत्नी सुशीला देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया.

मृतक के पुत्र जवाहर लाल साह ने कहा, 'मम्मी-पापा में हमेशा किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. मैं कल शादी समारोह में गया था. ग्रामीणों ने सुबह इस घटना की सूचना दी.' टेटिया बंबर थानाध्यक्ष अभय कांत चंद्रा ने कहा कि मृतक के पुत्र जवाहर लाल शाह ने सूचना दी थी कि उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मां की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. घटना की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement