Advertisement

Bihar: गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए रची खुद के मर्डर की कहानी, मोबाइल ने खोली पोल

छपरा के मुन्ना शाह ने चांदबरवा गांव के एक कार किराए पर ली. उसके बाद बल्ड बैंक से खून लाकर रास्ते में गिरा दिया. इसके बाद गायब हो गया था. इसके बाद परिजन ने रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस ने प्रेमी मुन्ना और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक ने प्रेमिका से शादी करने रची खुद की मौत की कहानी.   (Symbolic image) युवक ने प्रेमिका से शादी करने रची खुद की मौत की कहानी. (Symbolic image)
सुजीत झा
  • छपरा,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ढूंढती रही लाश
  • मोबाइल नंबर ट्रैक कर पुलिस ने किया पर्दाफाश

बिहार (Bihar) के छपरा जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर खुद की हत्या की कहानी रच डाली. युवक चाहता था कि उसकी शादी प्रेमिका से हो जाए और परिजन इसमें बाधा न बनें. उसने ब्लड बैंक से ब्लड लेकर रास्ते में डालकर खुद ही हत्या की खबर प्रेमिका के माध्यम से परिजन तक पहुंचा दी. परिजन ने मामला दर्ज कराया. पुलिस ने लाश की तलाश शुरू की तो कई दिन तक कुछ समझ नहीं आया. अंत में युवक के मोबाइल को ट्रैक किया गया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला मशरक थाना क्षेत्र की अरना पंचायत के बरवाघाट बलुआ टोला गांव का है. मशरक थाने में 22 वर्षीय युवक मुन्ना शाह की प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को गायब करने का केस दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कथित मृतक मुन्ना शाह की तलाश शुरू की.

शव की खोजबीन में लगी रही Police

पुलिस ने मशरक के सीमावर्ती थाना इलाके सीवान और बसंतपुर के अलावा, गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना इलाके में तलाश की. पुलिस ने गांव के चवर और नदी के साथ तलाब में भी शव की खोज की, लेकिन मृतक का कहीं अता-पता नहीं चला. कड़ाके की ठंड में तीन दिनों तक मशरक थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन और दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा शिकायत के आधार पर मृतक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कहीं भी अता पता नहीं चला.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पांच लोगों को कर लिया था गिरफ्तार

उसके बाद सारण के SP संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कथित मृत युवक के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया. इसके बाद पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी. इस मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि अपने साथियों व प्रेमिका के साथ मिलकर मुन्ना शाह ने अपनी ही हत्या की साजिश रची थी. उसे मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बुधवार को दरियापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मुन्ना शाह की हत्या के मामले में शक के आधार पर पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें अब छोड़ा जा रहा है.

'परिजन को परेशान करने के लिए रची थी साजिश'

गिरफ्तारी के बाद मुन्ना शाह को मशरक लाकर पूछताछ कर रही है. मुन्ना शाह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस साजिश में मुन्ना शाह की प्रेमिका और उसके दोस्त शामिल थे. मुन्ना शाह ने पूरी साजिश अपने परिजन को परेशान करने के लिए रची थी, ताकि आसानी से प्रेमिका से उसकी शादी हो सके. परिजन उसमें बाधा बन सकें. मुन्ना शाह ने चांदबरवा गांव के एक कार किराए पर ली. उसके बाद बल्ड बैंक से खून लाकर रास्ते में गिरा दिया. और गायब हो गया था. जिसके बाद परिजन ने रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस ने प्रेमी मुन्ना और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement