Advertisement

बिहार में हाथरस जैसी वारदात, छेड़छाड़ की शिकायत पर पीड़िता की मां का मर्डर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसा कांड अब बिहार के पटना में हुआ है. फतुहा इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को मनचलों ने मार डाला.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र की घटना
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसा कांड अब बिहार के पटना में हुआ है. फतुहा इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को मनचलों ने मार डाला. घरवालों का आरोप है कि गांव के कुछ मनचलों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, पटना सिटी के फतुहा थाना इलाके में अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए मनचलों का विरोध करना एक मां को  महंगा पड़ गया. मनचलों ने विरोध करने वाली मां को गोली मारकर हत्या कर दी. मामला फतुहां थाना के जग्गू बिगहा गांव का है, जहां गांव के कुछ दबंग मनचलों ने दरवाजे पर खड़ी एक 45 वर्षीय महिला के सिर में गोली मार दी.

Advertisement

महिला को आनन-फानन में फतुहां पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. साथ ही खोखा भी बरामद किया. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की तफ्तीश की जा रही है.

मृतका के पति ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिन पर गांव के कुछ दबंग मनचलों की गलत निगाह रहती थी और अक्सर उनकी बच्चियों के साथ छेड़खानी करता था, जिसका विरोध मां करती थी. इसको लेकर विवाद हुआ और विरोध करने पर बच्चियों की मां की गोली मार कर हत्या कर दी गई. 

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम पूरे गांव में गश्ती कर रही है और अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement