Advertisement

Bihar: पिता की 'आशिकी' का बेटे ने किया विरोध तो बदमाशों को बुलाकर मरवा दी गोली

बिहार के सहरसा जिले (Saharsa district of Bihar) में एक युवक ने अपने पिता को उसके अवैध संबंधों (Father's illicit relationship) को लेकर समझाया तो पिता ने बदमाशों को बुलाकर बेटे को गोली मरवा दी. बेटे को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिता के अवैध संबंधों का बेटे ने किया विरोध तो बदमाशों को बुलाकर मरवा दी गोली.  (Representative image) पिता के अवैध संबंधों का बेटे ने किया विरोध तो बदमाशों को बुलाकर मरवा दी गोली. (Representative image)
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • युवक को आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल
  • बिहार के सहरसा जिले का मामला

बिहार के सहरसा (Bihar Saharsa) में पिता के अवैध संबंधों (Father's illicit relationship) का विरोध करना बेटे को महंगा पड़ गया. पिता ने ही गांव के बदमाशों को बुलाकर अपने 30 वर्षीय पुत्र राजू पासवान को गोली मरवा दी. यह घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के इटहरा गांव की है. यहां गोली लगने के बाद घायल राजू पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

दरअसल, गांव के ही एक महिला से घायल राजू पासवान के पिता विमल पासवान के अवैध संबंध हैं. इसको लेकर गांव के लोग विमल पासवान के बेटों को अक्सर कोसा करते थे. विमल पासवान का अवैध संबंध बेटों की इज्जत प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा था. बेटों ने अपने पिता विमल पासवान को समझाने की कोशिश की, लेकिन सिरफिरे पिता पर आशिकी का भूत इस कदर सवार था कि बेटे का समझाना पिता को नागवार गुजरा. विमल पासवान ने संतोष शाह, मुकेश यादव सहित अन्य बदमाशों को बुलाकर बेटे राजू को गोली मरवा दी. इससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने कहा: मामले की हो रही है जांच

घटना के बाद राजू पासवान को घायल हालत में आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके साथ ही घटना की जानकारी जिले की बैजनाथपुर ओपी पुलिस को दी गई. Police ने अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस दौरान बैजनाथपुर ओपी के थानाध्यक्ष मोहम्मद मजमुद्दीन ने बताया कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement