Advertisement

Bihar: युवक को पसंद नहीं था ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पत्नी का देर रात घर आना, उठाया ये खतरनाक कदम

बिहार के मुंगेर (Munger Bihar) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) चलाने वाली महिला की उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसकी वजह सिर्फ ये थी कि आरोपी को पत्नी का देर रात तक घर आना पसंद नहीं था.

ब्यूटी पार्लर संचालिका की पति ने कर दी हत्या. ब्यूटी पार्लर संचालिका की पति ने कर दी हत्या.
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • दोस्त के साथ मिलकर कर दी थी पत्नी की हत्या
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 19 फरवरी को मिली थी महिला की लाश

बिहार के मुंगेर (Munger Bihar) में एक ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) चलाने वाली महिला का देर रात घर आना उसके पति को पसंद नहीं था. लिहाजा उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस मामले से पर्दा उठाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी को जिले के नेशनल हाइवे पर नया रामनगर थाना क्षेत्र के बांक कंचनगढ़ के पास 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. देखकर पता चला कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. घटनास्थल पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया. महिला की पहचान भागलपुर जिला के कहलगांव निवासी नीलेंदु कुमार की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई. पुष्पा कहलगांव में श्रृंगार सेंटर और ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) चलाती थी.

थाने में गुमशुदगी का दिया था आवेदन

घटना को लेकर महिला के पति और परिवार के लोगों ने कई तरह की बातें कहीं. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की. मृतका के पति ने बयान में कहा था कि सिंगार का सामान लेने के लिए ट्रेन से निकली थी, देर रात वापस नहीं आई तो भागलपुर जीआरपी और कहलगांव थाना में मिसिंग का आवेदन दिया. इसके बाद महिला के मोबाइल लोकेशन को सर्च करने के बाद कहलगांव पुलिस ने मुंगेर पुलिस को सूचना दी. रामनगर पुलिस ने महिला का शव और हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ मोबाइल घटनास्थल से बरामद किया था.

Advertisement

पुलिस ने सख्ती से पूछा तो सामने आया सच

मुंगेर एसपी के निर्देश पर जब मुंगेर पुलिस ने महिला के पति के बयान और बयान के अनुसार उसके मोबाइल लोकेशन को मिलाया तो झूठ का पता चल गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी शादी 2012 में भागलपुर जिला के चुन्नीलाल मंडल की बेटी पुष्पा से हुई थी. उसके दो बेटे थे. पत्नी की जिद पर 2017 में उसने कहलगांव थाना क्षेत्र के कबैया गांव में ही श्रृंगार और ब्यूटी पार्लर की दुकान खोली थी.

'देर रात काम से वापस आना नहीं था पसंद'

आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी का देर रात काम से लौटना और किसी के यहां जाकर ब्यूटीशियन का कार्य करना उसे पसंद नहीं था. इस वजह से पति और पत्नी में हमेशा तनाव बना रहता था. वहीं इन सब के बाद पति नीरज उर्फ निलेंदु ने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. डीएसपी मुख्यालय आलोक रंजन ने बताया कि आरोपी नीरज का एक दोस्त मुंगेर जिला अंतर्गत शादीपुर निवासी सुभाष कुमार कुशवाहा कहलगांव के थैला फैक्ट्री में कार्य करता था. वहां नीरज सुपरवाइजर था. हालांकि कुछ दिन पूर्व ही नीरज को थैला कंपनी से निकाल दिया गया था.

Advertisement

बहाने से ले जाकर चाकू से की थी हत्या

सुभाष को 20 हजार की जरूरत पड़ी तो उसने नीरज से उधार मांगे, पर नीरज ने उसके सामने प्रस्ताव रख दिया कि उसकी पत्नी की हत्या में वह सहयोग करे तो उसे पैसे दे देगा. इसके बाद दोनों ने साजिश रच डाली. पुष्पा को बहाने से 18 फरवरी की शाम ट्रेन से जमालपुर स्टेशन लाए, जहां उसका दोस्त सुभाष पहले से मौजूद था. यहां से पुष्पा को ऑटो से नया रामनगर थाना क्षेत्र के बांक कंचन गढ़ ले गए. वहां दोनों ने पुष्पा के सिर पर हथौड़ा मारकर बेहोश कर दिया. उसके बाद चाकू से गला काटकर हत्या कर दी.

'एक ही लोकेशन में था महिला व उसके पति का मोबाइल'

मुख्यालय DSP आलोक रंजन ने बताया कि शव को बरामद कर पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, हथौड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया था. जांच में पता चला था कि घटना के समय मृतका के पति का मोबाइल टॉवर लोकेशन और मृतका के मोबाइल का लोकेशन सेम था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. उसने अपने एक सहयोगी के साथ पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की है. अन्य आरोपी सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement