Advertisement

UP: चोरी की ज्वेलरी पाने के लिए की थी दोस्त के परिवार की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

बिजनौर में खलीफा कॉलोनी में मंसूर कबाड़ी, उनकी पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी नाजिम, याकूब का दोस्त था, जो चोरी की ज्वेलरी हासिल करना चाहता था. पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार
संजीव शर्मा (बिजनौर)
  • बिजनौर ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बिजनौर के खलीफा कॉलोनी में तीन दिन पहले हुई एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में मृतक याकूब का दोस्त नाजिम उर्फ नज्जू मुख्य आरोपी पाया गया है. पुलिस के अनुसार, नाजिम ने याकूब से चोरी की ज्वेलरी के बारे में जानकारी मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि 9 नवंबर की रात एक कार्यक्रम के दौरान नाजिम और याकूब ने साथ में नशा किया था. नशे की हालत में याकूब ने नाजिम को सोने की चोरी की गई ज्वेलरी के बारे में बताया. इस जानकारी के बाद नाजिम की नीयत बिगड़ गई और उसने याकूब के परिवार से यह ज्वेलरी हासिल करने की योजना बनाई.

चोरी के जेवर के लिए तीन लोगों का कत्ल 

घटना वाली रात नाजिम ने पहले याकूब के घर में उसकी मां जुबेदा और पिता मंसूर की हत्या की फिर याकूब को मौत के घाट उतारा. घटना के बाद उसने घर की तलाशी ली, लेकिन ज्वेलरी नहीं मिली. तो उसने तलाशी लेने के दौरान जो कपड़े हटाए थे वह सारे कपड़े मृतक याकूब के ऊपर डाल दिए ताकि उसकी कोई देख ना सके और वहां से दीवार बांधकर फरार हो गया.

Advertisement

जब नाजिम घर पहुंचा तो उसक शर्ट पर खून के धब्बे लगे हुए थे, जो उसकी बहन ने देख लिए थे. इसके बारे में उसने अपनी मां को बताया तो उसकी शर्ट को धो दिया गया. जिससे किसी को उस पर कोई शक ना हो सके. साथ ही नाजिम ने फोन की सिम भी निकालकर फेंक दी. 

पुलिस ने मृतक के दोस्त को किया गिरफ्तार 

जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो मिला जिसमें नाजिम और याकूब डांस कर रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने नाजिम को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो वो घटना से मुकर गया. इसके बाद उसके फोन की लोकेशन को निकलवाया गया. तो पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से ही उसने फोन से सिम को निकाली हुई है. इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए. 

पुलिस ने सबूत के तौर पर नाजिम की शर्ट, जिस पर खून के धब्बे थे, और घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू और पेचकस भी बरामद किए हैं. इस मामले में आरोपी नाजिम ने पूरी घटना स्वीकार कर ली है और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement