Advertisement

स्कूटी टच होने पर बाइक सवारों ने किया लहूलुहान, दिल्ली पुलिस पर केस रफा दफा करने का आरोप

दिल्ली के रहने वाले 22 साल के अनिकेत की स्कूटी आरोपी युवकों की बाइक से टच हो गई थी, जिसपर वे इतना बिफरे की उस की जान ही ले ली होती.

पीड़ित अनिकेत (फाइल फोटो) पीड़ित अनिकेत (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • स्कूटी गलती से बाइक से टच हो गई थी
  • सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
  • कमजोर धाराओं में FIR दर्ज करने का आरोप

दिल्ली के पालम इलाके की शाद कॉलोनी में बाइक सवार लड़कों ने एक स्कूटी चला रहे लड़के को इतनी बेरहमी से पीटा है कि वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. उसके सर पर भी गंभीर चोटें आईं हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस वारदात को मामूली सी धाराओं में मारपीट कहकर रफा-दफा कर दिया है.

खतरनाक जानलेवा हमले की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि गलती से एक स्कूटी के बाइक से टच होने के बाद वे बाइक सवार युवक, स्कूटी सवार लड़के की जान लेने पर आमादा हो गए. दिल्ली के रहने वाले 22 साल के अनिकेत की स्कूटी आरोपी युवकों की बाइक से टच हो गई थी, जिसपर वे इतना बिफरे की उस की जान ही ले ली होती.

Advertisement

दिल्लीः टिल्लू ताजपुरिया गैंग का 'वॉन्टेड' सदस्य गिरफ्तार, 2018 से चल रहा था फरार

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ मे रॉड लेकर काली टी शर्ट पहने अनिकेत के पास आता है और फिर उस के सर पर ताबड़तोड़ हमला करने लग जाता है. हाथ में रॉड लिए शख्स के दो और साथी भी पीड़ित लड़के को बुरी तरह पीट रहे हैं. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में एक महिला भी बीच बचाव करती नजर आ रही है. इस घटना में दिल्ली पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है. पीड़ित के सिर में जख्म के निशान साफ देखे जा सकते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी में कैद ये घटना बड़ी वारदात नहीं लगी और मामूली मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज करके मामला रफा दफा करने की कोशिश की है. ये घटना 18 जून शाम 5 बजे की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement