Advertisement

महिला डॉक्टर, वकील और टीचर... कैसे एक के बाद एक 17 शादियां करता गया बिधु प्रकाश स्वैन

ओडिशा के बिंदू प्रकाश स्वैन ने 14 नहीं 17 शादी की हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस शख्स ने पिछले साल आखिरी शादी की थी. अभी ये न्यायिक हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है.

ओडिशा के बिधु प्रकाश स्वैन ने 14 नहीं 17 शादियां कीं ओडिशा के बिधु प्रकाश स्वैन ने 14 नहीं 17 शादियां कीं
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • 1982 में सबसे पहले रचाई थी शादी
  • 38 साल तक महिलाओं को देता रहा धोखा

ओडिशा का बिंदू प्रकाश स्वैन चर्चा का विषय बना हुआ है. 38 साल में 7 राज्यों में 14 शादी करने वाला बिंदू प्रकाश अब न्यायिक हिरासत में है. पूछताछ के बाद पता चला है कि इसने 14 नहीं बल्कि 17 शादियां की हैं. बताया गया है कि नकली डॉक्टर बन तीन और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया था.

इस शख्स का धोखाधड़ी का स्तर इतना बड़ा रहा कि इसने अपने पास कई सारे पैन कार्ड और एटीएम कार्ड रखे. पुलिस ने अभी तक उससे 11 एटीएम कार्ड जब्त कर लिए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि बिंदू प्रकाश ने अभी तक दिल्ली की तीन, असम की तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब की दो, छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी की एक महिला को धोखा दिया है. इन सभी से पहले पहचान छिपाकर शादी और फिर पैसे ऐंठकर निकल लिया.

Advertisement

30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को बनाया निशाना

जांच में ये भी पता चला है कि इस शख्स ने 30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाया. इनमें ज्यादातर ऐसी रहीं जिनकी या तो शादी टूट चुकी थी या फिर किसी साथी का इंतजार कर रही थीं. ये सभी महिलाएं काफी ज्यादा पढ़ी लिखी थीं. कोई टीचर थी, कोई वकील तो कोई डॉक्टर.

मैरिज वेबसाइटों के जरिए करता था दोस्ती

पुलिस के मुताबिक, डॉन जुआन उर्फ रमेश वैवाहिक वेबसाइटों के जरिये महिलाओं से दोस्ती करता था. उसने अब तक 17 शादी की, लेकिन आखिरी शादी में वह फंस गया. महिला को उसकी पहली शादी की भनक लग गई और 5 जुलाई 2021 को उसने भुवनेश्वर के ही महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, फिर उसकी पोल खुल गई. फिर इस साल फरवरी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

1982 में पहली शादी, 2021 में आखिरी

जानकारी के लिए बता दें कि बिंदू प्रकाश स्वैन ने साल 1982 में सबसे पहले शादी की थी. वहीं उसकी आखिरी शादी 2021 में रही. उसका कहना है कि उसने हर महिला से शादी नहीं की है और वो सही मायनों में एक डॉक्टर है. लेकिन सभी सबूत अभी उसके खिलाफ हैं. इस सब के अलावा ओडिशा के ही एक छात्र ने उस पर आरोप लगा दिया है कि बिंदू द्वारा उसे 18 लाख का चूना लगाया गया है. ये चूना ये कहकर लगाया गया कि छात्र को मेडिकल कॉलेज में सीट दिलवा दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement