Advertisement

आरा में स्वर्ण कारोबारी की हत्या पर बिफरी बीजेपी, कहा-नीतीश ने गुंडों के हवाले कर दिया बिहार

बिहार के आरा में अगवा हुए स्वर्ण कारोबारी की लाश मिलने के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है.

विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
aajtak.in
  • आरा,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

बिहार के आरा में तीन दिनों पहले अगवा हुए स्वर्ण व्यवसायी की लाश मिलने के बाद अब इस हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा 72 घंटे बाद स्वर्ण कारोबारी की लाश बरामद की गई थी.

कारोबारी की हत्या के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शनिवार देर शाम आरा सदर अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने मृत स्वर्ण कारोबारी हरि जी गुप्ता के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया.

Advertisement

इसके साथ ही बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जंगलराज के बाद गुंडाराज चलने लगा है जिसकी बानगी स्वर्ण व्यवसायी की हत्या से साफ झलकता है. पूरे बिहार में अपहरण, लूट, हत्या अब आम बात सी हो गई है. 

वहीं उन्होंने उपमुख्यमंत्री के प्रभार वाले जिले में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बिहार जंगलराज से आगे निकल कर अब गुंडाराज की ओर बढ़ गया है.

Advertisement

विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है. उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया हैं. मुख्यमंत्री को लाचार और बेबस बताते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप तमाशा देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा, जिस तरह से बालू माफिया ने सरेआम सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई और नरसंहार किया इसके बावजूद मुख्यमंत्री का इस पर एक भी बयान नहीं आना सोचनीय विषय है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार और सिस्टम को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों ने पहले भी जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और इसी तरह बिहार में फैले गुंडाराज को समाप्त करने के लिए भी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. (इनपुट - सोनू सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement